अमित शाह का जयपुर दौरा: सरकार और संगठन में हलचल तेज, इन तीन बिंदुओं पर मंथन!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 17 जुलाई को राजस्थान में जयपुर के दादिया में 'सहकार एवं रोजगार उत्सव' की विशाल जनसभा सम्बोधित करेंगे। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों को लाने की तैयारी है।

author-image
Santosh Kumar pandey
New Update
amit shah_gautam_dak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) 17 जुलाई को जयपुर के दादिया में 'सहकार एवं रोजगार उत्सव' विशाल जनसभा में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद शाह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं, जिसके लिए प्रमुख नेताओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

संगठन के साथ ही साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan lal CM) ने भी अपना 'होम वर्क' शुरू कर दिया है। पिछले चार महीने से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी, जिसे आज बुलाया गया। कई बड़े मुद्दे पर घोषणा हो सकती है। वहीं नए डीजीपी राजीव शर्मा की नियुक्ति के बाद भी आईपीएस की लिस्ट नहीं आई है। 

सूत्र बता रहे हैं कि जयपुर से दिल्ली तक अफसरों ने खूब रेस लगाई है। मगर लिस्ट जारी न होने से परेशानी खड़ी हो गई है। दूसरी तरफ भाजपा (rajasthan bjp) की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित नहीं हो पाई है। इस मसले पर भी काम शुरू हो गया है।

महादेव सट्टा घोटाला : मास्टरमाइंड सौरभ आहूजा दिल्ली में ईडी के हत्थे चढ़ा, जयपुर में शादी समारोह से हुआ था फरार

राजस्थान के इन रूटों पर खाली दौड़ रही वंदे भारत, जयपुर से जोड़ने की बढ़ रही मांग

कैबिनेट की बैठक और आईपीएस लिस्ट

कैबिनेट की बैठक और आईपीएस लिस्ट पर सरकार ने पूरा फोकस किया है। सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर घोषणा हो सकती है, जिसमें सहकारिता से भी जुड़े एक-दो मसले हैं। आईपीएस लिस्ट पर अधिकारियों ने खूब कसरत की है। अभी भी तीन-चार नामों पर सहमति नहीं बन पाई है, जिसे रोक दिया गया है। नहीं तो कल ही रात को आईपीएस की एक जम्बो लिस्ट जारी हो गई होती। शाह के जाने के बाद ही लिस्ट जारी होने की चर्चा है। साथ ही बिजली और स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर बड़ा मंथन हुआ है। 17 जुलाई से पहले सरकार अपनी तरफ से ये सारे काम पूरा करना चाह रही है।

गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: केस जयपुर कोर्ट में ट्रांसफर

संगठन में मंथन तेज 

मदन राठौर को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष बने लगभग पांच महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी जारी नहीं हो पाई है, जिस पर अब सवाल उठने लगे हैं। हालांकि मदन राठौर ने कहा है कि लिस्ट बनकर तैयार है, केंद्र की हरी झंडी मिलते ही जारी हो जाएगी। वहीं कुछ नेताओं से सीएम भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की है, जिसमें से दो को महामंत्री बनाया जाना तय माना जा रहा है। 

अब तीन घंटे में पूरा होगा जयपुर से दिल्ली का सफर, बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे का ट्रायल शुरु

सहकारिता मंत्री ने किया दादिया का दौरा 

राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने जयपुर के दादिया का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया है। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आमजन की भागीदारी होगी। 

FAQ

1. अमित शाह के जयपुर दौरे का उद्देश्य क्या है?
अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर के दादिया में 'सहकार एवं रोजगार उत्सव' का उद्घाटन करेंगे, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
2. क्या आईपीएस लिस्ट की घोषणा में कोई देरी हो रही है?
हां, नए डीजीपी की नियुक्ति के बाद भी आईपीएस की लिस्ट अब तक जारी नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक, इस लिस्ट पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है और इसे शाह के जयपुर दौरे के बाद जारी किया जा सकता है।
3. राजस्थान भाजपा की कार्यकारिणी कब जारी होगी?
भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि कार्यकारिणी की सूची तैयार है और केंद्र की हरी झंडी मिलते ही इसे जारी किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

सहकार एवं रोजगार उत्सव राजस्थान अमित शाह Amit Shah Rajasthan BJP BHAJAN lAL CM Bhajan Lal