गृह मंत्री अमित शाह ने अपराध न्याय प्रणाली में सुधार का किया दावा, गहलोत पर भी कस दिया तंज

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में राजनीतिक बयानबाजी, नए क्रिमिनल कानूनों और स्वदेशी अपनाने की जरूरत को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
amit shah

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत ने इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान कहा था कि 35 लाख करोड़ के एमओयू तो किए, लेकिन उन पर काम कितना होगा, यह सवाल था। शाह ने कहा कि गहलोत साहब, यह भाजपा सरकार है, कांग्रेस की नहीं। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 7 लाख करोड़ को धरातल पर उतारने का काम किया है और यह बड़ी उपलब्धि है।

अमित शाह जयपुर पहुंचे, प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, तीन माह में तीसरा राजस्थान दौरा

राजस्थान में निवेश और विकास की स्थिति

शाह ने आगे कहा कि राजस्थान में जब इन्वेस्टमेंट समिट हुआ था, तो हमने किसी को जवाब नहीं दिया, लेकिन अब इस सरकार के तहत हम आपको यह बता रहे हैं। शाह ने कहा कि भजनलाल सरकार (भाजपा) ने जिस तरह से इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान किए गए एमओयू को जमीन पर उतारा, वह एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि भजनलाल सरकार की तुलना में अन्य सरकारों की तुलना में एमओयू को जमीन पर उतारने की दर कहीं ज्यादा होगी।

नए आपराधिक कानूनों के एक वर्ष पूरे होने पर भव्य प्रदर्शनी, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन

क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में सुधार

शाह ने अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी का सबसे बड़ा सुधार हमारे तीन नए क्रिमिनल जस्टिस कानून का है। इस नए सिस्टम से हमारा आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी दुनिया में सबसे आधुनिक बन जाएगी। शाह ने कहा कि पहले न्याय पाने में 25-30 साल लग जाते थे, लेकिन अब एक साल में लगभग 50 फीसदी मामलों में समय पर न्याय दिया जा रहा है। अगले साल तक यह आंकड़ा 90 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है।

अमित शाह 13 अक्टूबर को राजस्थान में, तीन माह में आएंगे तीसरी बार, जानें दौरे की जानकारी

सजा का प्रतिशत बढ़ रहा

शाह ने कहा कि राजस्थान में पहले सजा की दर 42 प्रतिशत थी यानी अगर पुलिस 100 अपराधियों को पकड़ती तो उनमें से केवल 42 को सजा मिलती थी, लेकिन नए क्रिमिनल कानूनों के लागू होने के बाद यह दर बढ़कर 60 फीसदी हो गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि जब ये नए कानून पूरी तरह से लागू होंगे तो यह दर 90 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

नए क्रिमिनल कानूनों का असर

शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए तीन नए क्रिमिनल कानूनों में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के लिए अलग चैप्टर जोड़ा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 के बाद जब कोई एफआईआर दर्ज की जाएगी, तो तीन साल के भीतर आरोपी को सजा मिल जाएगी। अब न्याय पाने के लिए 20-30 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, अमित शाह से करेंगे मुलाकात, छिंदवाड़ा जाएंगे उमंग सिंघार

स्वदेशी को अपनाने का आह्वान

शाह ने जनता से आह्वान किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, खासकर दीपावली के दौरान। उन्होंने कहा कि दीपावली पर हमारी माताएं और बहनें सबसे ज्यादा खरीदारी करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन 395 से ज्यादा घरेलू उत्पादों पर जीएसटी दर में कमी की घोषणा की है। शाह ने यह भी कहा कि दीपावली और उसके बाद भी हमें स्वदेशी ही खरीदना चाहिए।

गृहमंत्री अमित शाह की चेतावनी, मार्च-26 तक खत्म कर देंगे छत्तीसगढ़ से लाल आतंक, नक्सलवाद ने रोका बस्तर का विकास

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

शाह ने सीतापुरा के जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 1 जुलाई, 2024 से लागू होने वाली भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी में न्याय और पारदर्शिता पर आधारित दृष्टिकोण को दर्शाया गया है।

amit shah
Photograph: (the sootr)

9300 करोड़ रुपए के विकास कार्य

शाह ने 9300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ रुपए और दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के रूप में 364 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण भी किया। उन्होंने अन्य कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 

FAQ

1. अमित शाह ने गहलोत पर कौन सा तंज कसा था?
अमित शाह ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत साहब यह भाजपा सरकार है, कांग्रेस की नहीं, और हम जो कहते हैं, वह करते हैं।
2. राजस्थान में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में कौन सा सुधार हुआ है?
अमित शाह ने कहा कि नए क्रिमिनल कानूनों से अब न्याय की प्रक्रिया तेज हो गई है और सजा की दर भी बढ़ी है, जो 60% तक पहुंच चुकी है।
3. अमित शाह ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान क्यों किया?
अमित शाह ने दिवाली के दौरान स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घरेलू उत्पादों पर जीएसटी में कमी की बात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दीपावली एफआईआर भजनलाल सरकार स्वदेशी
Advertisment