आसाराम को राहत, अंतरिम जमानत 29 तक बढ़ाई, जानें राजस्थान हाईकोर्ट का पूरा निर्णय

राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ा दी है। उसके स्वास्थ्य को लेकर अहम फैसले किए गए हैं, जिसमें विशेषज्ञों की टीम द्वारा जांच होगी।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
asaram-gets-relief-from-rajastan-high-court-in-jail-health-case

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम (Asaram Bapu) को एक बार फिर राहत मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने आसाराम की ओर से 8 अगस्त को दायर अपील पर सुनवाई की और उसकी अंतरिम जमानत को 29 अगस्त तक बढ़ा दिया। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने भी उसकी अंतरिम जमानत को इसी कारण बढ़ाया था। 

आसाराम के स्वास्थ्य की स्थिति क्या है?

आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर उसके 'ट्रोपोनिन लेवल' के बहुत अधिक होने की जानकारी मिली थी, जो दिल के लिए खतरनाक हो सकता है। इंदौर के जूपिटर हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती आसाराम की स्थिति को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि वह अब भी गंभीर स्थिति में हैं। हाल ही में जारी मेडिकल रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई थी कि आसाराम का इलाज एक क्रिटिकल स्थिति में किया जा रहा है।

यह खबर भी देखें ... 

ओबीसी आरक्षण को लेकर गंभीर नहीं राजस्थान सरकार, निकाय और पंचायतीराज चुनाव पर संशय, जानें पूरा मामला

आसाराम जमानत मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने यह दिया निर्णय


जस्टिस विनीत कुमार माथुर व जस्टिस दिनेश मेहता ने आसाराम के स्वास्थ्य से जुड़े आदेश भी दिए। अदालत ने निर्देश दिया कि अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों का एक विशेषज्ञ पैनल बनाया जाए। यह पैनल आसाराम की स्वास्थ्य समस्याओं की गहरी जांच करेगा। पैनल में दो प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologists) भी शामिल होंगे। विशेषज्ञ पैनल को आसाराम की रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।

रेप के आरोप में उम्रकैद काट रहा है आसाराम

आसाराम फिलहाल रेप के आरोप में जोधपुर में सजा काट रहा है। उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जोधपुर की विशेष अदालत ने बुधवार को एक रेप केस में उन्हें दोषी ठहराया। फर्श से अर्श तक तक पहुंचने वाले आसाराम पर उनके आश्रम में आने वाली लड़कियों ने ही रेप के आरोप लगाए थे। इस वजह से आसाराम के साथ-साथ उनके बेटे नारायण साईं भी जेल गए। आसाराम 2013 से जेल में हैं। साल 2013 में शाहजहांपुर की 16 साल की लड़की ने आसाराम पर उनके जोधपुर आश्रम में बलात्कार करने का आरोप लगाया था। दिल्ली के कमला मार्केट थाने में यह मामला दर्ज कराया गया था, जिसे बाद में जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया।

आसाराम गुजरात डबल रेप मामला

आसाराम को जोधपुर केस में गिरफ्तार कर लिया गया था, उसके दो महीने बाद ही गुजरात के सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे पर बलात्कार का आरोप लगाया था। बड़ी बहन की शिकायत के मुताबिक, आसाराम ने 2001 से 2006 के बीच कई बार उनका यौन शोषण किया था, छोटी बहन ने नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद दिसंबर 2013 में नारायण साईं को भी गिरफ्तार किया गया था।

आसाराम पर गवाहों की हत्या के भी आरोप 

आसाराम पर अपने खिलाफ गवाहों की हत्या के आरोप भी लगे हैं। सूरत की निवासी दो बहनें जिन्होंने आसाराम और उसके बेटे नारायण सांई पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है उनमें से एक के पति जो कि इस मामले का गवाह था उस पर 28 फरवरी 2014 की सुबह सूरत शहर में ही जानलेवा हमला हुआ।  इस हमले के अगले 15 दिनों तक ये मामला गर्म रहा जिसमें शक की सुईयां आसाराम और उसक बेटे पर ही जाती है। वहीं एक और मामला था जब आसाराम का कैमरामैन भी जिसका नाम राकेश पटेल है वो भी उसके खिलाफ गवाही के लिए तैयार था उसके ऊपर भी जानलेवा हमला हुआ। इसके कुछ ही दिनों के बाद एक और गवाह जिसका नाम दिनेश भगनानी था उसके ऊपर भी सूरत की एक मार्केट में तेजाब से हमला किया गया।

आसाराम की हो मेडिकल जांच

राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की मेडिकल स्थिति की गहन जांच के लिए अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया। यह टीम न केवल आसाराम की हृदय समस्या की जांच करेगी, बल्कि उसकी पूरी मेडिकल स्थिति की जांच करेगी। डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी।

यह खबर भी देखें ... 

राजस्थान में 15 अगस्त से फिर झमाझम, मानसून होगा सक्रिय, जानें मौसम का हाल

आखिरकार क्यों आसाराम को राहत मिली?

आसाराम को राहत इसलिए मिली क्योंकि उसकी मेडिकल स्थिति बेहद गंभीर थी और कोर्ट ने उसकी हालत को ध्यान में रखते हुए जमानत बढ़ाने का निर्णय लिया। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार नहीं आता है, तो उसकी जमानत की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

यह खबर भी देखें ... 

राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी तलाक के मामले आए सामने, शुरू हुई जांच

FAQ

1. आसाराम की जमानत क्यों बढ़ाई गई है?
आसाराम की जमानत उसकी स्वास्थ्य स्थिति के कारण बढ़ाई गई है। कोर्ट ने उसके अत्यधिक 'ट्रोपोनिन लेवल' को गंभीर स्वास्थ्य समस्या माना और जमानत बढ़ाई।
2. आसाराम की चिकित्सा रिपोर्ट में क्या है?
आसाराम की चिकित्सा रिपोर्ट में 'ट्रोपोनिन' का स्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है, जो दिल के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसके कारण डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को क्रिटिकल बताया है।
3. आसाराम का इलाज कहां हो रहा है?
आसाराम का इलाज इंदौर के जूपिटर हॉस्पिटल के आईसीयू में चल रहा है।
4. क्या आसाराम की जमानत बढ़ाई जाएगी?
अगर आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार नहीं होता, तो उसकी जमानत की अवधि को और बढ़ाया जा सकता है।
5. आसाराम की मेडिकल जांच कैसे की जाएगी?
आसाराम की मेडिकल जांच के लिए अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ पैनल बनाई जाएगी। यह पैनल उसकी हृदय समस्या सहित अन्य बीमारियों की पूरी जांच करेगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

 

 

 

 

 

आसाराम न्यूज | आसाराम बापू | बलात्कारी बाबा आसाराम | आसाराम की अंतरिम जमानत बढ़ी | राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम की जमानत | आसाराम की अंतरिम जमानत asaram bapu latest news | asaram bapu news | latest asaram bapu news

Rajasthan राजस्थान आसाराम न्यूज बलात्कारी बाबा आसाराम आसाराम आसाराम बापू asaram bapu news latest asaram bapu news asaram bapu latest news asaram bapu आसाराम की अंतरिम जमानत बढ़ी राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम की जमानत आसाराम की अंतरिम जमानत