/sootr/media/media_files/2026/01/24/awad-express-train-2026-01-24-12-37-04.jpg)
Photograph: (the sootr)
News In Short
राजस्थान के कोटा में अवध एक्सप्रेस की पैंट्रीकार से सड़े आलू और खराब अंडे मिले
पैंट्रीकार निरीक्षण में सफाई भी बेहद खराब पाई गई
एसीबी ने जब्त किया खराब खाद्य सामग्री
ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के आदेश
आईआरसीटीसी रिपोर्ट: पैंट्रीकार निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट आईआरसीटीसी को भेजी गई है।
News In Detail
राजस्थान में कोटा रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में सड़े आलू और खराब अंडे पाए गए। मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल ने मौके पर कार्रवाई करते हुए खराब सामग्री को जब्त कर नष्ट करवा दिया। इसके अलावा पैंट्रीकार की सफाई व्यवस्था में भी गंभीर लापरवाही पाई गई। मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल ने पैंट्री ठेकेदार और पैंट्रीकार मैनेजर को कड़ी फटकार लगाकर जांच शुरू कर दी है और संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। IRCTC को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अवध एक्सप्रेस पैंट्रीकार में सड़ी सामग्री
कोटा रेलवे स्टेशन पर हुई छापेमारी में अवध एक्सप्रेस की पैंट्रीकार से सड़े हुए आलू और खराब अंडे बरामद हुए हैं। मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की और खराब सामग्री को जब्त कर नष्ट कर दिया। इसके अलावा, खराब खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
निरीक्षण में पाई गई गंभीर लापरवाही
कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ी अवध एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़े हुए आलू, खराब अंडे, और घटिया क्वालिटी की दाल, पोहा और छोले की सब्जी बरामद हुई। पैंट्रीकार की सफाई व्यवस्था भी अत्यधिक खराब पाई गई, जो खाद्य सुरक्षा नियमों की खुलेआम अनदेखी को दर्शाता है।
खराब खाद्य सामग्री नष्ट करवाई गई
निरीक्षण के बाद, सड़ी-गली सामग्री को जब्त कर नष्ट करवा दिया गया। इसके साथ ही पैंट्रीकार में सफाई की भी सख्त कमी पाई गई। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पैंट्री ठेकेदार और पैंट्रीकार मैनेजर को फटकार लगाई गई और भविष्य में ऐसी लापरवाही से बचने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए।
आईआरसीटीसी (IRCTC) को रिपोर्ट भेजी गई
मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने इस मामले की रिपोर्ट आईआरसीटीसी (IRCTC) को भेजी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में खानपान व्यवस्था की नियमित जांच की जाती है और यह कार्रवाई भी उसी के अंतर्गत थी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
सख्त जुर्माना और आगे की कार्रवाई की संभावना
कोटा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि खानपान व्यवस्था में मिली लापरवाही के चलते दोषियों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ खानपान सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।
खबरें यह भी पढ़िए..
एमपी, सीजी और राजस्थान में बदला मौसम, कहीं घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट, तो कहीं शुष्क रहेगा मौसम
राजस्थान से यूपी तक बारिश, शिमला-मनाली में पहली बर्फबारी, श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिल
राजस्थान में शनिवार को होगी बसों की हड़ताल, जानें क्या है ऑपरेटरों के मांग
विदेशी मेहमानों को कम रास आया राजस्थान, पर्यटकों की संख्या में 6 फीसदी आई कमी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us