बाड़मेर में मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्रवाई, काली कमाई से बनाई संपत्ति, अब पुलिस ने कर दी फ्रीज

राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने तीन मादक तस्करों की काली कमाई से खरीदी गई संपत्ति फ्रीज की। 2.5 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति में आलीशान घर, वाहन और प्लॉट शामिल हैं।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
kali kamai
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बाड़मेर में मादक पदार्थ तस्करों drug trafficking के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट  के तहत कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों की संपत्ति फ्रीज कर दी है। इन तस्करों ने अपनी काली कमाई से आलीशान भवन, लग्जरी वाहन, और प्लॉट खरीदे थे। पुलिस ने इन संपत्तियों को फ्रीज करके बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसका मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपए माना जा रहा है।

तस्करों द्वारा अर्जित संपत्ति का विवरण

जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के अनुसार, जयपुर पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। जिन तस्करों की संपत्ति को फ्रीज किया गया, उनमें गोरधनराम, श्याम सुंदर सांवरिया, और जसवंत उर्फ जसराज शामिल हैं। इन तस्करों ने मादक पदार्थ तस्करी के जरिए करीब 3 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की थी, जिसमें तीन आलीशान भवन, दो भूखंड, और चार लग्जरी वाहन शामिल थे।

फ्रीज की गई संपत्ति

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत, फ्रीज की गई संपत्तियों में तीन आवासीय भवन, दो भूखंड, एक-एक स्कॉर्पियो, टवेरा, ट्रैक्टर और बोलरो वाहन शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत 2.50 करोड़ रुपए है। यह संपत्ति तस्करों द्वारा काले धन को सफेद करने के उद्देश्य से बनाई गई थी, ताकि इसे वैध रूप में दिखाया जा सके।

राजस्थान में निर्यातक संकट में, केंद्र सरकार से तत्काल राहत पैकेज की मांग

राजस्थान में 80 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

काले धन को सफेद करने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर सांवरिया ने अपनी अवैध संपत्ति से गांव सोमारड़ी में एक आलीशान भवन बनाया था और चार वाहनों की खरीदारी की थी। ये वाहन स्कॉर्पियो, टवेरा, ट्रैक्टर, और बोलरो थे। इस संपत्ति की कीमत करीब 90 लाख रुपए थी। श्याम सुंदर के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं।

बलदेव नगर में एक और तस्कर की संपत्ति फ्रीज

जसवंत उर्फ जसराज ने बलदेव नगर में एक आलीशान भवन और दो रहवासी प्लॉट खरीदे थे। इन संपत्तियों का कुल मूल्य एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने इन संपत्तियों को भी फ्रीज कर दिया। जसवंत के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं।

राजस्थान पुलिस का तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा है। बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई से तस्करों पर दबाव बढ़ा है।

एसओजी राजस्थान के रडार पर जेईएन भर्ती, एसआई भर्ती 2021 के फरार आरोपियों की तलाश जारी

राजस्थान में 13 सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन, ऑफलाइन किया तो होगी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई

एक और हार्डकोर अपराधी

गोरधनराम, जो कि एक और हार्डकोर अपराधी है, ने मातासर भुरटिया गांव में एक आलीशान भवन बनाया था। इस संपत्ति का अनुमानित मूल्य करीब 60 लाख रुपए है। गोरधनराम के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी संपत्ति को भी फ्रीज कर दिया है।

FAQ

1. बाड़मेर पुलिस ने तस्करों की कितनी संपत्ति को फ्रीज किया है?
पुलिस ने आलीशान भवन, प्लॉट और वाहन समेत 2.5 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को फ्रीज किया है।
2. किस-किस तस्कर की संपत्ति फ्रीज की गई?
गोरधनराम, श्याम सुंदर सांवरिया और जसवंत उर्फ जसराज की संपत्ति को फ्रीज किया गया है। ये सभी मादक पदार्थ तस्करी में शामिल थे।
3. तस्कर क्या चाहते थे ?
 तस्कर आलीशान घर और लग्जरी वाहन खरीद कर अपनी काली कमाई को वैध करना चाहते थे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान drug trafficking राजस्थान पुलिस बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट