राजस्थान में बारिश : भीलवाड़ा और कोटा में बंगाल की खाड़ी डिप्रेशन के कारण बाढ़ जैसे हालात, कोटा बैराज के गेट खोले

बंगाल की खाड़ी डिप्रेशन से राजस्थान में भारी बारिश, बाढ़ व बचाव कार्य जारी हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़ में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
Rain in Rajasthan

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बंगाल की खाड़ी (Bengal Gulf) से आया डिप्रेशन सिस्टम अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तक फैल चुका है। इसके प्रभाव से राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है जो जनजीवन प्रभावित कर रही है। भीलवाड़ा (Bhilwara) के बिजौलिया इलाके में पिछले 15 घंटे से मूसलाधार (Heavy) बारिश जारी है। एरू नदी (Aru River) के पुल पर पानी का स्तर 5 फीट तक बढ़ गया है। यहाँ पर नावों का परिचालन हो रहा है। सिविल डिफेंस टीम (Civil Defence Teams) बारिश प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई है। प्रशासन और स्थानीय प्रशासन जनता को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

 

Rain in Rajasthan
कोटा बैराज के गेट खोलने से निचली बस्तियों में भरा पानी। Photograph: (The Sootr)

 

क्या कोटा बैराज में गेट खोले गए हैं ?

बारिश जारी रहने से कोटा बैराज (Kota Barrage) के 12 गेट खोलकर करीब 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे निचले इलाकों जैसे नयापुरा क्षेत्र (Nayapura Area) में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। चंबल नदी (Chambal River) का पानी ब्रजराज कॉलोनी (Brajraj Colony) और हरिजन बस्ती में भी घरों तक पहुंच गया है।

 

 

Rain in Rajasthabn
सड़क पर पानी से होकर वृद्ध को इलाज के लिए ले जाते लोग। Photograph: (The Sootr)

 

राणा प्रताप सागर बांध  के भी छह गेट खोले

चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के राणा प्रताप सागर बांध (Rana Pratap Sagar Dam) के 6 गेट रविवार देर रात खोलने पड़े। प्रशासन ने चेतावनी सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया।

 

 

Rain in Rajasthan
भीलवाड़ा में सड़क पर भरे पानी से बुजुर्ग को ले जाते हुए। Photograph: (The Sootr)

 

यह खबर भी देखें ... झालावाड़ स्कूल हादसा : राजस्थान में शिक्षा विभाग का शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला, कई जिलों में बच्चों की छुट्टी


करौली और धौलपुर जिलों में हाई अलर्ट घोषित

कोटा बैराज का जलस्तर 854 फीट तक पहुंच गया था, जो सामान्य स्तर 853 फीट से अधिक था। इसके चलते प्रशासन ने तत्काल अलर्ट जारी किया। इस पानी की निकासी का असर नीचे की ओर बहने वाली चंबल नदी पर पड़ रहा है, जिसके कारण करौली और धौलपुर जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। चंबल नदी की छोटी पुलिया पानी में डूब गई, जिससे स्थानीय आवागमन बाधित हो गया। नदी के किनारे बसी बस्तियों में पानी घुसने की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। 

 

 

Rain in Rajasthan
टोंक क्षेत्र में भरा पानी। Photograph: (The Sootr)

 

 

बारिश के कारण राजस्थान के स्कूलों में छुट्टी

इस भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। 

  • झालावाड़ (Jhalawar)

  • कोटा (Kota)

  • चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)

  • टोंक (Tonk)

  • भीलवाड़ा (Bhilwara)

  • बारां (Baran)

  • डूंगरपुर (Dungarpur)

  • धौलपुर (Dholpur)

  • सलूम्बर (Salumber)

  • बांसवाड़ा (Banswara)

  • अजमेर (Ajmer)

यह खबर भी देखें ... राजस्थान के सभी जिलों में आज झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

 

29 और 30 जुलाई को भी भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) अब अपनी सामान्य स्थिति में लौट आई है, जो बीकानेर (Bikaner) और कोटा (Kota) से होकर गुजर रही है। 29 और 30 जुलाई को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

जानें राजस्थान में बारिश के हालात क्या हैं ?

  • रेड अलर्ट (Red Alert): 4 जिले

  • ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert): 10 जिले

  • येलो अलर्ट (Yellow Alert): 17 जिले

 

यह खबर भी देखें ... राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का इंदिरा गांधी पर हमला, संविधान के बहाने उठाए सवाल

ऐसे समझें राजस्थान में बारिश की स्थिति

क्षेत्र प्रभाव राहत कार्य
भीलवाड़ा मूसलाधार बारिश, बाढ़ के हालात नाव सेवा, सिविल डिफेंस सक्रिय
कोटा बैराज गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है निचले इलाकों में जल निकासी काम
चित्तौड़गढ़ बांध गेट खोलने पर अलर्ट जारी आपातकालीन सायरन बजाकर सूचना
प्रभावित जिलों की सूची 11 जिलों में स्कूल बंद शिक्षकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा

FAQ

1. बंगाल की खाड़ी डिप्रेशन (Bengal Gulf Depression) क्या है और यह कैसे बनती है?
बंगाल की खाड़ी डिप्रेशन एक मौसम प्रणाली है जो समुद्र के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण बनती है। यह मानसून के समय होता है और आमतौर पर भारी बारिश और तूफान लाता है।
2. इस डिप्रेशन का राजस्थान में क्या प्रभाव पड़ा है?
डिप्रेशन के कारण राजस्थान के कई जिलों में अत्यधिक बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं और कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।
3. राजस्थान में भारी बारिश से बचाव के लिए प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?
प्रशासन ने प्रभावित जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की हैं, बचाव टीमें सक्रिय हैं, और बांधों के गेट खोलकर जल निकासी का काम कर रहे हैं। अलर्ट सिस्टम द्वारा जनता को लगातार सूचित किया जा रहा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

कोटा बैराज जल निकासी | राजस्थान में बाढ़ के हालात | राजस्थान न्यूज | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज हिंदी

राजस्थान न्यूज राजस्थान में बाढ़ के हालात राजस्थान में भारी बारिश राजस्थान न्यूज अपडेट राजस्थान न्यूज हिंदी बंगाल की खाड़ी डिप्रेशन कोटा बैराज जल निकासी राजस्थान में बारिश के हालात क्या हैं