/sootr/media/media_files/2025/07/27/rain-in-rajasthan-2025-07-27-09-02-46.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में इस समय तेज बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से राज्य के कई जिलों में शनिवार (26 जुलाई) को भारी बारिश हुई। राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 1 से 6 इंच तक बारिश हुई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठे इस सिस्टम का असर राज्य के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया जा रहा है। शनिवार से लेकर सोमवार तक इस बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा, और आने वाले दिनों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है।
पूरे राज्य में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग जयपुर ने रविवार और सोमवार के लिए राज्य में भारी बारिश (heavy rain) का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज (रविवार) को चार जिलों में रेड अलर्ट, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट लोगों को सुरक्षित रहने के लिए पर्याप्त चेतावनी देता है और संभावित नुकसान से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करता है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/27/rajasthan-baarish02-2025-07-27-09-03-09.jpeg)
यह खबरें भी पढ़ें...
नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक फोर लेन होगा हाईवे, मांगे टेंडर, जल्द शुरू होगा काम
राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में गिरी सरकारी स्कूल की छत, छात्रों की किस्मत ने बचाई जानें!
ऐसे समझें राजस्थान में बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को...
|
धौलपुर में स्कूलों की 3 दिन छुट्टी
तेज बारिश के चलते धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने जिले में 28 से 30 जुलाई तक स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टियां घोषित की हैं। इस दौरान विद्यालयों में अवकाश रहेगा, जबकि कर्मचारियों को नियमित रूप से दफ्तर आने के लिए कहा गया है। यह कदम भारी बारिश का अलर्ट के चलते सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/27/rajasthan-baarish-2025-07-27-09-03-41.jpeg)
दो बच्चों की डूबने से मौत
मौसम के प्रभाव से कई स्थानों पर हादसे भी हुए हैं। जैतारण (ब्यावर) में दो बच्चों की बारिश के दौरान डूबने से मौत हो गई। सीकर में एक परिवार करंट से झुलस गया। भरतपुर में पिकनिक मनाने गए एक परिवार के सदस्य झरने में डूब गए। जयपुर और अजमेर में भारी बारिश से दो मंदिरों का हिस्सा गिर गया। बीकानेर में शनिवार शाम 1 घंटे तक मूसलधार बारिश हुई।
यह खबरें भी पढ़ें...
सावन में ऐसे करें अपने नन्हें लड्डू गोपाल का शृंगार, घर में आएगी खुशियों की बहार
कैसे हुई काल के काल बाबा महाकाल की उत्पत्ति? पढ़ें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की अद्भुत कहानी
राज्य में जलभराव की स्थिति
बारिश के कारण कई कॉलोनियों और स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। कोटा संभाग के चंबल, कालीसिंध और अन्य नदियों पर बने बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इस कारण पानी की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
मौसम का अगला पूर्वानुमान
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के सिस्टम का असर रविवार से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अधिक देखने को मिलेगा। यहां कहीं-कहीं 150 से 200MM तक बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩