/sootr/media/media_files/2025/07/24/govind-singh-dotasara-2025-07-24-17-52-44.png)
Photograph: (the sootr)
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान में कांग्रेस धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे को राजनीतिक तौर पर भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है।
डोटासरा ने कहा है कि मोदी सरकार और भाजपा यूज एंड थ्रो की पॉलिसी पर काम करती है। जब तक व्यक्ति इनके अनुसार काम करता रहे, तब तक उसे रखते हैं और इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं। डोटासरा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसी क्या बात हुई, जो धनखड़ को संसद सत्र के चलते हुए अचानक इस्तीफा देना पड़ गया।
इस तरह इस्तीफे से लोकतांत्रिक प्रणाली पर ही सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बात जाति की नहीं है, लेकिन वह राजस्थान के बेटे हैं और जिस तरीके से उनसे इस्तीफा लिया गया, वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। अब राजस्थान की 36 कौम इस मुद्दे पर विचार करेगी।
हम दो-हमारे दो के पैटर्न पर काम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में काम करने वालों की पूछ नहीं है और यह लोग अपने हिसाब से सीएम बनाते हैं अन्यथा वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां और सीपी जोशी में क्या कमी थी, उन्हें सीएम क्यों नहीं बनाया! भाजपा को जनता की पसंद का नेता नहीं चाहिए और वहां हम दो-हमारे दो के पैटर्न पर काम चल रहा है।
तीन दिन बाद भी धनखड़ का कोई बयान क्यों नहीं
डोटासरा ने कहा कि इस्तीफे के तीन दिन बाद भी धनखड़ का कोई बयान नहीं आना अजीब है। न उन्होंने कुछ कहा और ना ही किसी भाजपा नेता ने अब तक उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। डोटासरा ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यही भाजपा मॉडल है कि हर स्टेट में संवैधानिक संस्था पर अपनी कठपुतली बैठा दो और जब वह अपने विवेक से संवैधानिक रूप से सही काम करने लगे, तो उसे रास्ते हटा दो। यही राजस्थान सहित दिल्ली में हो रहा है।
गहलोत कौन होते हैं पंचायत चुनाव कराने वाले?
डोटासरा ने दिसंबर में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ करवाने के समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि संविधान के 73वें संशोधन में साफ लिखा है कि पंचायत और निकाय चुनाव पांच साल में होंगे, तो अविनाश गहलोत कौन होते हैं पंचायत चुनाव कराने वाले! वह कोई पंचायत राज मंत्री हैं या नगर निकाय मंत्री हैं या मुख्यमंत्री या मोदी हैं!
यह खबर भी देखें...
राजस्थान के भाजपा विधायकों में डर का माहौल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री हेमाराम ने कसा तंज, उठाए सवाल
कांग्रेस का आरोप-मंत्री भूपेंद्र यादव और संजय शर्मा भ्रष्टाचार कर सरिस्का की सीमा बदल रहे
BJP में उम्मीदवारों की बैठक में बोले भूपेंद्र यादव- कांग्रेस नेरेटिव सेट कर रही है, रूठों को मनाएंगे
मुख्यमंत्री क्यों नहीं बोल रहे?
इन लोगों ने तमाशा बना रखा है और कह रहे हैं कि दिसंबर में चुनाव करवा लेंगे। उन्होंने आशंका जताई है कि ओबीसी आयोग की तब तक रिपोर्ट ही नहीं आएगी, तो दिसंबर तक चुनाव कैसे कराएंगे। सरकार को बताना चाहिए कि चुनाव क्यों नहीं करवाए जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री को ऊपर से इस मामले में एक शब्द नहीं बोलने के लिए सख्त संदेश है।
अफसरों के तबादलों में भी पर्ची
डोटासरा ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में बड़ी पर्ची कटने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी को नहीं पता कि आखिर यह पैसा जा कहां रहा है। डोटासरा ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरेंगे और सरकार के बहुप्रचारित पांच साल बनाम डेढ़ साल के आंकड़े विधानसभा में गिनाकर बताएंगे कि सरकार कितने पानी में है। उन्होंने कहा कि वो अपने 2 साल और हमारे एक साल के काम पर ही विधानसभा में बहस करवा लें तो असलियत पता चल जाएगी कि धरातल पर कितना काम हुआ है।
दिसंबर के बाद सरकार पर वित्तीय संकट आएगा
डोटासरा ने कहा कि सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर के बाद सरकार पर गंभीर वित्तीय संकट आएगा और सरकार सरकारी कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पाएगी। मुख्यमंत्री केवल हेलिकॉप्टर से देव दर्शन करने में लगे हुए हैं। धार्मिक आस्था अपनी जगह है, लेकिन जो जनता ने जिम्मेदारी दी है उसे भी तो पूरा करना है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧