/sootr/media/media_files/2025/09/26/dcm-3-2025-09-26-17-59-35.jpg)
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने टोंक में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अचानक रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। वह यहां सफाई की स्थिति और बसों में सवारियों की जानकारी लेने पहुंचे थे। इस दौरान रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी देखकर वह नाराज हो गए और अधिकारियों को फटकार लगाई।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने लगाई झाड़ू
राजस्थान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने खुद टोंक राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड पर सफाई का काम शुरू की और गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू उठाई। उन्होंने रोडवेज प्रबंधक को मौके पर बुलाया और सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बंद पड़े बुकिंग विंडो को भी चालू करने के आदेश दिए, ताकि यात्रियों को कोई समस्या न हो।
ये खबरें भी पढ़ें
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
राजस्थान हाईकोर्ट में कल से छह दिन अवकाश, अक्टूबर के पहले सप्ताह में सिर्फ एक दिन काम
रोडवेज कंडक्टर से ली जानकारी
डिप्टी सीएम बैरवा ने एक रोडवेज बस में चढ़कर कंडक्टर से बस में सवारियों की संख्या पूछी। कंडक्टर को पहले तो यह समझ में नहीं आया कि यह कौन हैं, और वह उन्हें हैरानी से देखता रहा। इस पर डिप्टी सीएम के साथ मौजूद अधिकारियों ने कंडक्टर को बताया कि यह उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा हैं। कंडक्टर ने तुरंत ही बैरवा के पैर छुए और स्थिति को साफ किया।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रोडवेज बसों का ठहराव
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर जाते समय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने उनसे कॉलेज के पास रोडवेज बसों का ठहराव न होने की समस्या उठाई। इसके तुरंत बाद डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रोडवेज बसों का ठहराव शुरू किया जाए। इसके कुछ समय बाद ही जयपुर मुख्यालय से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान में महिला कांस्टेबल ने की मीना समाज पर विवादित टिप्पणी, गरमाया माहौल, जानें पूरा मामला
राजस्थान मौसम अपडेट : दिन में गर्मी-रात में हल्की सर्दी, कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम
राजस्थान रोडवेज का विस्तार
डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि राजस्थान रोडवेज का विस्तार किया जा रहा है। जहां भी रोडवेज की सेवाओं में कमी पाई जाती है, उसे सुधारने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आम आदमी को राहत देने के लिए रोडवेज सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है।