/sootr/media/media_files/2025/07/15/diya-kumari-expose-the-sootr-2025-07-15-17-59-05.jpeg)
Photograph: (The Sootr)
सुनो, जयपुर वालों! आपकी डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सिविल लाइंस के बेशकीमती बंगला नंबर 15 और 16 पर कब्जा जमा रखा है। ये वही बंगले हैं, जो मुख्यमंत्री निवास के ठीक बगल में हैं। इनकी कीमत अरबों रुपए में है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि राज्य सरकार इन बंगलों को खाली कराने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। अब सवाल यह है कि क्या सरकार दीया कुमारी के दबाव में झुक गई है? क्या जनता की संपत्ति यूं ही लुट जाएगी?
ये सवाल इसलिए अहम हैं, क्योंकि भजन सरकार दीया कुमारी के कब्जे वाले इन बंगलों को लेकर अपनी कमजोर पैरवी के चलते सुप्रीम कोर्ट में केस हार चुकी है। शीर्ष अदालत ने राजस्थान हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें सरकार को इस मामले में एक तरह से सक्षम अदालत में जाने की सलाह दी गई।
दरअसल, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व जयपुर के पूर्व राजपरिवार की बेटी दीया कुमारी अलग ही एजेंडे को अंजाम दे रही हैं। यह एजेंडा जयपुर की बेशकीमती सरकारी संपत्तियों को हड़पने से जुड़ा है। सरकार ने मानो उनके आगे घुटने टेक दिए हैं। 'द सूत्र' ने इससे पहले 'दीया कुमारी के हथरोई की सरकारी जमीन को हथियाने' का मामला उठाया था। सियासत में इस मामले को लेकर काफी हलचल है। आज हम अपने पाठकों और दर्शकों के लिए दीया कुमारी के एजेंडे की दूसरी किस्त लेकर आए हैं।
पढ़िए ये खास खबर...
बंगलों का सच: सरकारी संपत्ति पर राजपरिवार का कब्जा
बात शुरू होती है आजादी के बाद की, जब जयपुर रियासत का भारत में विलय हुआ था। उस वक्त सरकार और पूर्व शासक के बीच एक संधि हुई थी, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया कि सिविल लाइंस के बंगला नंबर 15 और 16 सरकारी संपत्ति हैं। इनका मालिकाना हक सरकार के पास रहेगा। सरकार ही इनका रख- रखाव करेगी।
इसके बाद तत्कालीन परिस्थितियों के हिसाब से राजपरिवार के कुछ घरेलू अधिकारियों को इन बंगलों में रहने की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन शर्त थी कि जब इनकी जरूरत न रहे तो राजपरिवार इन्हें खाली कर देगा। लेकिन क्या हुआ?
राजपरिवार ने इन बंगलों को खाली नहीं किया। इससे आगे बढ़कर अपने निजी दफ्तर खोल दिए। जी हां, आज इन बंगलों में दीया कुमारी के परिवार के ऑफिस चल रहे हैं। क्या ये जनता की संपत्ति का दुरुपयोग नहीं है?
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/15/bunglow-15-2025-07-15-18-28-12.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/15/bunglow-16-2025-07-15-18-29-19.jpeg)
गहलोत सरकार ने दिखाई हिम्मत, लेकिन...साल 1998 में जब अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार ने इस कब्जे को चुनौती दी। संपदा विभाग से कहा गया कि इन बंगलों को खाली कराया जाए। राजस्थान सार्वजनिक परिसर (अनाधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम के तहत दीया कुमारी और उनके परिवार को बेदखल करने की मांग की गई। लेकिन राजपरिवार ने तुरंत इस पर आपत्ति जताई। संपदा अधिकारी ने माना कि ये बंगले राजपरिवार की निजी संपत्ति नहीं, बल्कि सरकारी संपत्ति हैं। फिर भी, राजपरिवार ने कानूनी दांवपेच शुरू कर दिए। |
|
भजनलाल सरकार की चुप्पी: दबाव या साजिश?सुप्रीम कोर्ट में हार के बाद भजनलाल सरकार को सक्षम अदालत में सिविल सूट दायर करना था। लेकिन सूत्र बताते हैं कि दीया कुमारी के दबाव में सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। शीर्ष कोर्ट के फैसले को आए एक साल बीत चुके हैं, फिर भी सरकार चुप है। क्या ये जनता के साथ धोखा नहीं? क्या दीया कुमारी का रुतबा इतना बड़ा है कि सरकार उनके सामने घुटने टेक दे? ये सवाल हर जयपुरवासी के मन में कौंध रहा है। |
जनता का पैसा, जनता की जमीन
सिविल लाइंस के ये बंगले कोई साधारण संपत्ति नहीं हैं। इनकी कीमत अरबों रुपए में है। ये वो जमीन है, जो जनता की है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है, लेकिन राज्य सरकार की चुप्पी और कमजोर रवैया जनता को ठगने जैसा नहीं है? दीया कुमारी डिप्टी सीएम हैं, लेकिन क्या ये पद उन्हें सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने का हक देता है? अगर सरकार अब भी नहीं जागी, तो ये बंगले हमेशा के लिए राजपरिवार के पास चले जाएंगे।
...तो जयपुरवासियों, ये खबर सिर्फ बंगलों की नहीं, बल्कि आपके हक की है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी संपत्ति पर कोई गलत कब्जा न करे, तो आवाज उठाइए। सरकार को जगाइए। ये बंगले आपकी धरोहर हैं, इन्हें बचाने की जिम्मेदारी आपकी भी है।
नोट: इस मामले में खबर thesootr ने दीया कुमारी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की, मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। फिर हमने उनको मेल करके सवालों की लिस्ट भेजी। इस पर भी उनकी ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया। आगे जब भी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया आएगी, हम प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।
Editor, thesootr
कोर्ट के ऑर्डर
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
दीया कुमारी का दावा | राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा | राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला | दीया कुमारी राजस्थान | दीया कुमारी ने हथरोई की सरकारी जमीन अपने नाम कराई | जमीन घोटाला | Rajasthan | Rajasthan government | Deputy Chief Minister Diya Kumari | Diya Kumari | Deputy CM Diya Kumari