/sootr/media/media_files/2025/07/05/industri-minister-rajyavardhan-singh-2025-07-05-12-38-48.jpg)
Photograph: (the sootr)
जयपुर। राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के आवास से एक कर्मचारी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कर्मचारी रामरतन पर उत्तर प्रदेश में पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज है।
इस कर्मचारी पर आरोप था कि उसने अपने एक परिचित द्वारा अगवा कर लाई गई नाबालिग को छिपने के लिए जगह उपलब्ध करवाई थी। जिसके चलते कर्मचारी को भी सह आरोपी बनाया गया है।
पुख्ता सूचना के बाद मारा मंत्री निवास पर छापा
उत्तरप्रदेश पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश के पोक्सो एक्ट के मामले में सह आरोपी उद्योग मंत्री के निवास पर ही तैनात है। इस सूचना के बाद पुलिस ने जयपुर स्थित पांच्यावाला स्थित मंत्री निवास पर अचानक छापामार कार्रवाई की।
इस अचानक हुई कार्रवाई से मंत्री निवास पर खलबली मच गई। मंत्री निवास पर तैनात स्टाफ ने इस मामले की सूचना उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी। राजस्थान पुलिस द्वारा यूपी पुलिस के छापे की पुष्टि के बाद कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला शुक्रवार का है।
यह खबरें भी पढ़ें...
महाकाल मंदिर बना नंबर-1 धार्मिक केंद्र, श्रद्धालुओं की संख्या ने तोड़ा रिकॉर्ड, दान चार गुना बढ़ा
राजस्थान पुलिस की सहमति से हुई कार्रवाई
इस मामले में बताया जा रहा है कि मंत्री निवास पर तैनात कर्मचारी को पकड़ने पहुंची उत्तरप्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की सूचना राजस्थान पुलिस को पहले ही दे दी थी। मौके पर भी राजस्थान पुलिस ने आरोपी कर्मचारी की पुष्टि करते हुए उसे यूपी पुलिस के हवाले कर दिया।
पोक्सो एक्ट में सह आरोपी है कर्मचारी
बताया जा रहा है कि मंत्री निवास पर तैनात रामरतन सिंह के विरुद्ध उत्तरप्रदेश पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक मामले में कार्रवाई की गई। इस मामले में कर्मचारी रामरतन ने अपने परिचित द्वारा अगवा कर लाई गई नाबालिग किशोरी को उत्तरप्रदेश में ही छिपने के लिए जगह उपलब्ध करवाई थी। कर्मचारी को मामले में सहआरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मंत्री के आवास पर छापे के दौरान विधिक प्रक्रिया का पालन किया और आरोपी को जांच के लिए यूपी ले गई।
जनचर्चा का विषय बना मंत्री पुलिस का छापा
राजस्थान के कदृदावर नेता मंत्री राज्यवर्धन सिंह के आवास पर पुलिस का अचानक आना और वहां से एक कर्मचारी को गिरफ्तार करना चर्चा का विषय बन गया। इस घटना ने वीआईपी डयूटी पर तैनात होने वाले कर्मचारियों की जांच प्रणाली पर भी सवाल खडे़ किए है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी बीते कई दिनों से यहां छिपकर काम कर रहा था।
यह खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान में बड़ा सियासी सवाल: क्या भजनलाल को पचा नहीं पा रहे स्थापित चेहरे
पोक्सो एक्ट में होती है कठोर कार्रवाई
पोक्सो एक्ट, या 'Protection of Children from Sexual Offences Act', एक विशेष कानून है जो बच्चों से संबंधित यौन अपराधों को रोकने और उनके संरक्षण के लिए बनाया गया है। इस एक्ट के तहत बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की यौन हिंसा या उत्पीड़न को अपराध माना जाता है। इस कानून के तहत आरोपी को कठोर सजा दी जाती है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩