/sootr/media/media_files/2026/01/09/mla-dc-bairwa-2026-01-09-20-02-44.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में ईसरदा पेयजल परियोजना को लेकर सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस में श्रेय लूटने की होड़ लग गई है। दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने कहा है कि अगर पंचायत राज और स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले योजना का आधा-अधूरा स्थिति में उद्घाटन हो गया तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना को पूरा होने में कम से कम एक साल का समय लगेगा। लेकिन, भाजपा सरकार श्रेय लेने के लिए योजना पूरा होने से पहले ही उसका उद्घाटन करना चाहती है।
एमपी-सीजी और राजस्थान में 8 जनवरी की रात: कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर
भाजपा ने योजना में अटकाए रोड़े
विधायक डीसी बैरवा का कहना है कि ईसरदा पेयजल योजना गहलोत सरकार की देन है। इस योजना से दौसा को जल्दी ही पेयजल मिलने लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में भाजपा ने जमकर रोड़े अटकाए थे, लेकिन अब वह उद्घाटन करके पंचायत व निकाय चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। यह असंभव है कि पंचायत चुनाव से पहले यह योजना पूरी हो जाए।
राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका
पंचायत चुनाव में जनता भाजपा को पिला देगी पानी
कांग्रेस विधायक बैरवा ने कहा कि ईसरदा योजना का 80 फीसदी काम पहले ही पूरा हो चुका है। भाजपा इस काम का श्रेय लेना चाह रही है। लेकिन, पंचायत चुनाव में जनता ही भाजपा को पानी पिला देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद अगले एक साल में इस योजना का पानी दौसा नहीं आ सकेगा।
विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना
1256 गांवों को मिलेगा पानी
राजस्थान में सवाई माधोपुर और दौसा जिले के सात छोटे-बड़े शहरों के साथ 1256 गांवों को ईसरदा पेयजल परियोजना पीने का पानी मिलेगा। ईसरदा बांध टोंक व सवाई माधोपुर जिलों की सीमा पर बनास नदी पर बना है। इस योजना के जरिए दौसा और सवाई माधोपुर जिलों के कई शहर और गांवों को लाभ मिल सकेगा। इससे इन क्षेत्रों की पेयजल व सिंचाई के पानी की समस्या दूर होगी।
ईडी का बड़ा एक्शन: जयपुर के प्रवेश काबरा की 2.67 करोड़ की सम्पतियां अटैच
चित्त भी मेरी पट्ट भी मेरी...
बैरवा का कहना है कि किसी भी योजना को लेकर श्रेय की राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्राथमिकता बकाया काम जल्द पूरे करने की होनी चाहिए। विधायक बैरवा दौसा को पानी मिलने पर खुशी भी जता रहे हैं, लेकिन यह भी कह रहे हैं कि श्रेय चाहे कोई भी ले, लेकिन सच यह है कि ईसरदा योजना कांग्रेस की देन है।
यह है सरकार की तैयारी
जलदाय विभाग बांदीकुई और बसवा क्षेत्र में पेयजल देने के लिए शहरी क्षेत्र में करीब 120 किलोमीटर तथा बांदीकुई-बसवा क्षेत्र में कुल मिलाकर लगभग 150 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाएगा। यह काम मार्च-2026 में शुरू होगा। इससे बांदीकुई शहरी क्षेत्र में छह हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को पानी मिलेगा। पाइपलाइन का काम पूरा होने के बाद इसे ईसरदा बांध परियोजना से जोड़ने की तैयारी है। यह काम भी मई या जून 2026 तक पूरा करने का टारगेट है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों
पानी भंडारण की ऐसी होगी व्यवस्था
जलदाय विभाग ने ईसरदा बांध से आने वाले पानी के भंडारण के लिए श्यालावास पंप हाउस पर 75 लाख लीटर क्षमता का ग्राउंड वाटर टैंक (जलाशय) बनकर तैयार है। इसे इसरदा की राइजिंग पाइपलाइन से जोड़कर पानी का भंडारण कर शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन के जरिए वितरण किया जाएगा।
मुख्य बिंदू :
- कांग्रेस विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी, कहा कि भाजपा सरकार ने अगर पंचायत चुनाव या फिर निकाय चुनाव से पहले आधी अधूरी स्थिति में उद्घाटन कर दिया तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
- ईसरदा पेयजल परियोजना में कांग्रेस और भाजपा के बीच श्रेय लेने को लेकर विवाद चल रहा है। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार उद्घाटन से पहले ही इसका श्रेय लेना चाहती है, जबकि यह योजना कांग्रेस सरकार की देन है।
- ईसरदा पेयजल परियोजना के तहत 1256 गांवों को पीने का पानी मिलेगा, जो सवाई माधोपुर और दौसा जिलों के क्षेत्रों में शामिल हैं।
- परियोजना का 80% काम पहले ही पूरा हो चुका है, और पूरी प्रक्रिया 2026 के मध्य तक पूरी होने का लक्ष्य है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us