/sootr/media/media_files/2026/01/06/rajasthan-assembly-2026-01-06-17-40-32.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा। सरकार ने सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। बजट के लिए मुख्यमंत्री के स्तर पर विचा-विमर्श जारी है।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम ने बताया कि 28 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र प्रारंभ होगा। एक फरवरी को केंद्र सरकार का बजट पेश होने के बाद राजस्थान सरकार 11 फरवरी को बजट पेश कर सकती है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों
इनोवेटिव बजट पेश लाएंगे
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के अनुसार सरकार इस बार इनोवेटिव बजट पेश करेगी। इसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखने के साथ ही प्रदेश की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने पर फोकस होगा। सरकार का लक्ष्य विकसित राजस्थान की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाना है।
राजस्थान स्कूटी योजना में छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई
विपक्ष ने भी शुरू की घेराबंदी की तैयारी
विधानसभा का आगामी बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अनुसार कांग्रेस विधायक दल सरकार को हर मोर्चे पर घेरेगा। यह सत्र सरकार के दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड साबित होगा। जूली ने आरोप लगाया है कि बजट में बड़ी घोषणाएं करने और बाद में फिजिबिलिटी नहीं होने के आधार पर रद्ध करने की परंपरा बन गई है। यह पहली बार है कि घोषणा करने के बाद उनकी व्यवहारिकता का पता लगाया जा रहा है, जबकि यह काम घोषणा करने से पहले होना चाहिए।
weather update: कोहरे की चपेट में एमपी, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, छत्तीसगढ़ में कोहरा-शीतलहर का डबल अटैक
बजट सत्र के प्रमुख बिंदु
11 फरवरी 2026 को राजस्थान सरकार का बजट पेश किया जा सकता है।
नवीन योजनाओं का समावेश: राज्य के विकास के लिए नवीन योजनाओं और विचारों को बजट में शामिल किया जाएगा।
विपक्ष की रणनीति: विपक्ष सरकार को घेरने की योजना बना रहा है। इसे सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड माना जा रहा है।
संशोधन बिल: पंचायतीराज और नगरपालिका कानून में दो बच्चों की बाध्यता को हटाने के लिए बिल पेश किए जा सकते हैं।
5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
विपक्ष हंगामा करेगा तो सत्ता पक्ष देगा जवाब
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि वे भले ही सरकार को घेरने की तैयारी के साथ सदन में आएं, लेकिन चर्चा सार्थक होनी चाहिए। अगर विपक्ष अनावश्यक हंगामा करेगा, तो सत्ता पक्ष भी जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछली बार विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया था। लेकिन सरकार को उम्मीद है कि इस बार विपक्ष सर्वदलीय बैठक में शामिल होगा।
बच्चों की बाध्यता हटाने को लाएंगे दो बिल
पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों में दो बच्चों की बाध्यता हटाने के लिए पंचायतीराज कानून और नगरपालिका कानून में संशोधन के दो अलग-अलग बिल सदन में पेश कर सकती है। इन विधेयकों का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक अन्य विधेयक भी सत्र के दौरान पेश हो सकते हैं। इसमें प्रॉपर्टी से जुड़ा नया कानून भी शामिल है।
राजस्थान में ईवीएम से ही होंगे पंचायत चुनाव, खास रंग की मंगवाई मशीन
मुख्य बिंदू :
- राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 2026 का शुभारंभ 28 जनवरी से शुरू होगा।
- राजस्थान सरकार का बजट 11 फरवरी 2026 को पेश किया जा सकता है।
- पंचायतीराज और नगरपालिका कानून में संशोधन के दो बिल भी पेश किए जाएंगे। इसमें दो बच्चों की बाध्यता को हटाने का प्रस्ताव शामिल है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us