किसानों के प्रदर्शन में भड़की हिंसा, 10 गाड़ियों और एथेनॉल फैक्ट्री में लगाई आग, हनुमानगढ़ में इंटरनेट बंद

राजस्थान के हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों का विरोध हिंसक हो चुका है। प्रदर्शन में 10 से अधिक वाहनों में आगजनी, तीन जेसीबी मशीन और दो गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी मामूली चोट आई है।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
hanumangarh

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Hanumangarh. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों का विरोध हिंसक रूप ले चुका है। किसानों ने बुधवार को फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया और 10 से अधिक वाहनों में आग लगा दी। इस हिंसक विरोध में तीन जेसीबी मशीन और दो गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। बताया जा रहा है कि विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी इस प्रदर्शन में हल्की चोट आई है।

तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान

एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर विरोध

हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध एक लंबी प्रक्रिया है। किसान इस फैक्ट्री के निर्माण के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों ने बुधवार को टिब्बी में महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों किसान शामिल हुए। प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे और पुलिस कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई थी। करीब 700 पुलिसकर्मियों के साथ आधा दर्जन थानों के प्रभारी और चार मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।

प्रवासी राजस्थानी दिवस: वेदांता ग्रुप लगाएगा 200 इंडस्ट्रीज वाला पार्क, सीएम ने की 20 हजार नौकरियों की घोषणा

महापंचायत के दौरान उग्र हुआ प्रदर्शन 

महापंचायत में प्रशासन से बातचीत न होने के कारण किसान उग्र हो गए और फैक्ट्री की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान उन्होंने करीब 10 कारों को आग के हवाले कर दिया और कई जेसीबी मशीनों और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की। सबसे बड़ी घटना यह थी कि किसानों ने निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को भी आग लगा दी।

मौसम अपडेट: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में

हिंसक प्रदर्शन में कई लोग घायल 

इस हिंसक प्रदर्शन में कई लोग घायल हुए हैं। जिनमें विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी मामूली चोट आई है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी चोटों की जानकारी मिली। पुलिस ने बचाव में आकर किसानों और ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके साथ ही रबड़ की गोलियां भी चलाई गईं। फिलहाल पुलिस और किसान आमने-सामने हैं और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

जनगणना को लेकर राजस्थान सरकार की सख्त चेतावनी, काम से मना करने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना

फैक्ट्री से प्रदूषण फैलने की संभावना 

ग्रामीणों का कहना है कि इस एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण से क्षेत्र में प्रदूषण फैलने की संभावना है। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन और जिला प्रशासन का कहना है कि एथेनॉल उत्पादन पूरी तरह से ऑनलाइन मॉनिटरिंग के तहत होगा और इससे प्रदूषण नहीं फैलेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को विश्वास दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी भी किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

मौसम अपडेट: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में

मुख्य बिंदु 

एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध: हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसान लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि इससे क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा। 

हिंसक प्रदर्शन: हनुमानगढ़ के टिब्बी में किसानों के हिंसक प्रदर्शन में कई लोग घायल हुए हैं। जिनमें विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी मामूली चोट आई है। 

फैक्ट्री प्रबंधन का दावा: ग्रामीणों का मानना है कि फैक्ट्री से प्रदूषण होगा। जबकि फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मॉनिटरिंग के तहत होगी और प्रदूषण नहीं फैलेगा।

राजस्थान किसान प्रदर्शन हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री
Advertisment