/sootr/media/media_files/2025/07/08/sog-2025-07-08-15-44-55.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के जालोर जिले से जयपुर एसओजी की टीम ने फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की है। डमी कैंडिडेट मामले में जयपुर एसओजी की टीम ने पीटीआई (शारीरिक शिक्षक) हरदाना राम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
आरोपी हरदाना राम जालोर के सांचौर स्थित जैलातरा गांव का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि वह वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बना था। इससे पहले एसओजी ने इस आरोपी को फर्जीवाड़ा करके पीटीआई बनने के मामले में भी गिरफ्तार किया था।
दिनेश के स्थान पर परीक्षा देने का आरोप
एसओजी के मुताबिक, 23 जनवरी, 2023 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 की लिखित परीक्षा में सांचौर के जैलातरा निवासी दिनेश कुमार ने आवेदन किया था। उदयपुर के गिर्वा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा में दिनेश का परीक्षा केंद्र आया था। परीक्षा में दिनेश के स्थान पर हरदाना बैठा था। सामान्य ज्ञान और मनोविज्ञान विषय की दोनों परीक्षाएं हरदाना ने दी थीं। दिनेश और हरदाना दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
हरदाना ने भाभी को भी बनवाया पीटीआई
एसओजी का कहना है कि खुद हरदाना ने फर्जीवाड़ा करके पीटीआई की नौकरी पाई थी। बाद में वह वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बना था। आरोपी हरदाना के बड़े भाई भाटी राम बिश्नोई की पत्नी विमला बिश्नोई भी फर्जीवाड़ा करके सरकारी स्कूल में पीटीआई बनी थी। विमला हरदाना की भाभी है। हरदाना ने डमी अभ्यर्थी का इंतजाम कर भाभी को पीटीआई बनवाया था। विमला को एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
यह खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान में जयपुर के आरटीओ ऑफिस में ई-रिक्शा सब्सिडी धोखाधड़ी
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 30 जिलों में चेतावनी, जानें क्या हैं ताजा हालात
हरदाना के गिरफ्तार होते ही बहन फरार
हरदाना की बहन संगीता बिश्नोई राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है। परिवार के द्वारा रचे गए फर्जीवाड़े के षड्यंत्र में संगीता भी शामिल थी। पीटीआई भर्ती में भाभी विमला के स्थान पर संगीता ने ही लिखित परीक्षा दी थी। हरदाना के गिरफ्तार होते ही संगीता फरार हो गई। संगीता किशनगढ़ पीटीएस में ट्रेनिंग ले रही थी।
संगीता की तलाश में जुटी पुलिस
एसओजी को यह जानकारी भी मिली है कि भाभी विमला के स्थान पर पीटीआई भर्ती का एग्जाम देने वाली संगीता वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में भी किसी अन्य महिला के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बन चुकी है। पुलिस संगीता की तलाश में जुटी है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦