फाइटर जेट क्रैश की जगह पर मिला बेटे की वर्दी का टुकड़ा, छूकर भावुक हुए परिजन
राजस्थान के चूरू में जहां पर फाइटर जेट क्रैश हुआ, वहां हरियाणा निवासी स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु शहीद हो गए थे। उस जगह पहुंचे उनके परिजन, बेटे की वर्दी का टुकड़ा देखकर रो पड़े।
राजस्थान के चूरू जिले में हुए फाइटर जेट क्रैश ने प्रदेश में सनसनी मचाई थी। इस हादसे में दो फाइटर जेट पायलटों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें हरियाणा निवासी स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु भी शामिल थे। हादसे के बाद शहीद के परिजन हरियाणा से रतनगढ़ तहसील के भानुदा गांव पहुंचे। यह वही स्थान था, जहां उनका बेटा हमेशा के लिए उनसे बिछड़ गया था।
शहीद के परिजनों का भावुक दौरा
इस दौरान शहीद लोकेंद्र के पिता जोगिंदर सिंह और परिवार के अन्य सदस्य जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो उनका दर्द छलक पड़ा। जैसे ही उन्हें उनके बेटे की वर्दी का एक टुकड़ा मिला, जिस पर स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह लिखा था, वे भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए और उनकी आंखें नम हो गईं।
वर्दी का टुकड़ा देखकर फूट पड़ी भावना
भानुदा गांव में शहीद के पिता जोगिंदर सिंह और परिवार के सदस्य जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां की स्थिति देखकर उनका दिल भर आया। परिजनों ने बेटे के नाम को देखकर उसकी वर्दी का टुकड़ा लिया। इसके बाद उनका दुख और भी बढ़ गया। इस दृश्य ने सभी को भावुक कर दिया। गांव के लोग भी इस दृश्य को देखकर आंसू नहीं रोक सके और शहीद को श्रद्धांजलि दी।
शहीद के परिजनों ने इस दौरान मांग की कि इस स्थान पर उनके बेटे की एक प्रतिमा स्थापित की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उन्हें हमेशा याद रखें। यह स्थान उनके बेटे के बलिदान का प्रतीक बने और लोग इस स्थान पर आकर उसे श्रद्धांजलि दे सकें।
परिजनों ने शहीद के स्थान को नमन किया
शहीद पायलट स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु के परिजन, जिनमें उनके पिता जोगिंदर सिंह, माता अनिता देवी, चाचा जितेंद्र सिंह, बड़ा भाई ज्ञानेंद्र सिंह, बहन सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर अंजलि और अन्य परिवारजन शामिल थे, इस घटनास्थल पर पहुंचे। यहां परिजनों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी, मिट्टी को छूकर नमन किया और गंगाजल छिड़का। यह भावुक दृश्य सभी के दिलों को छू गया। शहीद के पिता अपने साथ इस जगह की मिट्टी भी ले गए।
FAQ
1. फाइटर जेट क्रैश में कौन-कौन से पायलट शहीद हुए थे?
चूरू में हुए फाइटर जेट क्रैश में दो पायलट शहीद हुए थे, जिनमें हरियाणा निवासी स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु भी शामिल थे।
2. शहीद के परिजनों ने शहीद होने के बाद क्या किया?
शहीद के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां अपने बेटे की वर्दी का एक टुकड़ा पाया, जिसे देखकर वे भावुक हो गए और उसकी प्रतिमा लगाने की मांग की।
3. शहीद के परिवार ने घटनास्थल पर किस प्रकार का श्रद्धांजलि अर्पित किया?
शहीद के परिवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी, मिट्टी को छूकर नमन किया और गंगाजल छिड़का।