एक्शन में प्रशासन : वायु प्रदूषण में ग्रेप उल्लंघन पर मौके पर ही काटे चालान, भरवाया लाखों का जुर्माना

राजस्थान के अलवर, खैरथल-तिजारा और भिवाड़ी में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए GRAP उल्लंघन पर प्रशासन का सख्त एक्शन। मौके पर ही चालान काटकर वसूले साढ़े छह लाख रुपए। 54 निरीक्षणों में 28 में नियमों के उल्लंघन पाए गए।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
bhiwadi

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुनील जैन @ अलवर

राजस्थान के अलवर में खैरथल-तिजारा और भिवाड़ी में बढ़ते वायु प्रदूषण और GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन, नगर परिषद, बीड़ा, रीको, आरएसपीसीबी, पीडब्ल्यूडी तथा अन्य विभागों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 6,49,800 रुपए का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और GRAP की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के लिए की गई।

राजस्थान विधानसभा में कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के बाद सेंट्रल हॉल की तैयारी, भवन की सुंदरता को लगेंगे चार चांद

निर्माण गतिविधियों पर कड़ी नजर

विभागों ने सीएंडडी (निर्माण एवं ध्वस्तीकरण) गतिविधियों की साइट्स पर कुल 54 निरीक्षण किए, जिनमें 28 उल्लंघन पाए गए। इन उल्लंघनों पर कार्रवाई करते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नगर परिषद और रीको द्वारा 28 चालान जारी किए गए। इससे कुल साढ़े छह लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।

एक बार जरूर घूमें राजस्थान के ये 10 किले जो पूरी दुनिया में फेमस हैं

अवैध डंपिंग और कचरा जलाने पर जुर्माना

नगर परिषद भिवाड़ी ने अवैध डंपिंग और कचरा जलाने की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की। अवैध डंपिंग को रोकने के लिए 6 निरीक्षण किए गए और 5 चालान जारी कर 2,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं कचरा जलाने के मामलों में 5 निरीक्षण किए गए और 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसंबर को, तैयारियों में जुटी भजन सरकार, सीएम ने दिए निर्देश

प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई

वहीं परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की। 5 वाहनों पर प्रदूषण फैलाने के कारण चालान किया गया और 2,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। विभाग ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

राजस्थान में शीतलहर का असर : 7 शहरों में पारा 5 डिग्री तक पहुंचा, अगले हफ्ते तक जारी रहेगा अलर्ट

औद्योगिक इकाइयों और सफाई पर भी ध्यान

आरएसपीसीबी द्वारा 75 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। मानकों का पालन न करने पर 3 डीजी सेट को सील किया गया। इसके साथ ही सड़क धूल कम करने के लिए रीको, बीड़ा, नगर परिषद और हाउसिंग बोर्ड विभागों द्वारा 23 टैंकर और वॉटर स्प्रिंकलर तैनात किए गए। 5 MRSM मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया और कुल 74 किमी सड़क मार्ग की सफाई की गई।

राजस्थानअसिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024: हाई कोर्ट ने PSC की बड़ी भर्ती पर लगाई रोक, पहले सिलेबस जारी करने के आदेश

जुर्माना और कार्रवाई के मुख्य बिंदु

कुल जुर्माना : 6,49,800 रुपए
कुल निरीक्षण : 54
विभागों द्वारा कार्रवाई : नगर परिषद, रीको, आरएसपीसीबी, बीड़ा, पीडब्ल्यूडी
प्रमुख उल्लंघन : निर्माण गतिविधियों, अवैध डंपिंग, कचरा जलाना
वातावरण नियंत्रण : 23 टैंकर और वॉटर स्प्रिंकलर तैनात, 74 किमी सड़क सफाई

राजस्थान वायु प्रदूषण जुर्माना खैरथल-तिजारा भिवाड़ी
Advertisment