पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसंबर को, तैयारियों में जुटी भजन सरकार, सीएम ने दिए निर्देश

राजस्थान सरकार ने प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से निवेश के लिए सुझाव मांगे हैं। राज्य सरकार का मकसद राजस्थान में निवेश और उद्योग को बढ़ावा देना है।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
bhajanlal

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में भजनलाल सरकार पहली बार 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मना रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानियों के साथ-साथ मूल राजस्थानी अधिकारियों को भी आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि इस आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता हो सके।

यह आयोजन राजस्थान के विकास में प्रवासी राजस्थानियों की महत्वपूर्ण भूमिका को आगे लाने का बेहतरीन मौका है। राज्य सरकार का मकसद राजस्थान में निवेश और उद्योग को बढ़ावा देना है।

राजस्थान में शीतलहर का असर : 7 शहरों में पारा 5 डिग्री तक पहुंचा, अगले हफ्ते तक जारी रहेगा अलर्ट

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की चर्चा 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों से प्रवासी राजस्थानी दिवस को लेकर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने इन अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण भेजने की बात की और साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इस प्रगति यात्रा में प्रवासी राजस्थानियों की सक्रिय भागीदारी हो।

राजस्थान हाई कोर्ट ने दिए आदेश : धौलपुर MLA शोभारानी कुशवाह के खिलाफ​ क्रिमिनल केस रद्द किया जाए

निवेश को बढ़ावा देने की अपील 

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन, ऊर्जा, जल, बिजली और उद्योग सहित कई क्षेत्रों में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। पिछले वर्ष राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे, जिनमें से 7 लाख करोड़ के कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। 

प्रवासी राजस्थानियों की अलग पहचान

राजस्थान से बाहर बसे प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी मेहनत और उद्यमशीलता से वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है। सीएम शर्मा ने कहा कि इन प्रवासी राजस्थानियों ने न केवल राजस्थान का सम्मान बढ़ाया है, बल्कि वे राज्य की प्रगति में भी अहम योगदान दे सकते हैं।

राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानियों के हितों को प्राथमिकता देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए प्रवासी राजस्थानी विभाग का गठन भी किया गया है।

राजस्थान हाई कोर्ट ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, एग्जाम से पहले सिलेबस जारी करने के निर्देश

मातृभूमि से जोड़ने की पहल 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों से आग्रह किया कि वे राज्य में निवेश के लिए अपनी पहल बढ़ाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल अधिकारियों ने भी बताया कि राजस्थान उनकी जन्मभूमि है और इसके प्रति गहरा जुड़ाव है।

अधिकारियों ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जैसे सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत करना, पर्यटन की ब्रांडिंग को बढ़ाना, नगरीय विकास को सुनियोजित करना और इको-टूरिज्म में निवेश को बढ़ावा देना।

एमपी में होगी राजस्थान पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग, ये है वजह

निवेश का हब बनेगा प्रदेश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि राजस्थान में निवेश और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की जा रही हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और निवेश अनुकूल नीतियां उद्यमियों के लिए नए अवसरों का मार्ग खोल रही हैं। इस पहल से न केवल राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि राजस्थान को एक निवेश हब के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानी
Advertisment