/sootr/media/media_files/2025/06/18/gyandev ahuja-6265dc6c.jpg)
जयपुर: राजस्थान में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहुजा एक बार फिर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि टिकट पाने के लिए भाजपा के सभी 16 दावेदार पैसे लेकर घूम रहे थे। आहुजा ने इस बयान को लेकर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि टिकट में पैसे चले या नहीं, यह मैं नहीं जानता
ये खबर भी पढ़े...राजस्थान मौसम : तेज बारिश से कई इलाकों में नुकसान, बिजली गिरने से 2 की मौत, जलभराव से धंसी सड़कें
भाजपा पर कटाक्ष
दरअसल, ज्ञानदेव ने यह बयान हाल में अलवर के पूर्व भाजपा विधायक बनवारी लाल सिंघल के उस कथित ऑडियो पर प्रतिक्रिया के रूप में दिया है, जिसमें सिंघल किसी व्यक्ति से बातचीत में कह रहे हैं कि भाजपा नेता जय आहूजा और सुखवंत सिंह टिकट पाने के लिए पैसे थैले में लेकर घूम रहे हैं। सिंघल उपचुनाव में खुद भी दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने टिकट सूखवंत सिंह को दिया। उपचुनाव में सुखवंत विजयी होकर राजस्थान विधानसभा में पहुंचे।
ये खबर भी पढ़े..अनुसूचित जाति के छात्रों को राजस्थान सरकार देती है प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, जानें कैसे करें आवेदन
सिंघल ने आरोपों को खारिज किया
बनवारी लाल सिंघल ने ऑडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है। वे उन अखबारों के खिलाफ केस करेंगे, जिन्होंने इसे प्रकाशित किया। हालांकि, सुखवंत सिंह भी उपचुनाव में पैसे लेकर घूमने वाले आरोपों को खारिज कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़े...राजस्थान के वृद्धजन को हर महीने मिलती है इतनी पेंशन, ऐसे उठाएं CM Pension Yojana का लाभ
भाजपा से निष्कासन के बाद का बयान
ज्ञानदेव आहुजा भाजपा से निष्कासन के बाद लगातार पार्टी के भीतर हो रहे आंतरिक विवादों और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बयान दे रहे हैं। इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा मंदिर दर्शन के बाद मंदिर को गंगाजल से धोने पर आहुजा को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। अब, वे भाजपा के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और अपने बयानों से पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।