सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन क्यों कटा? जानिए पूरी वजह

राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन काटा गया है, जिस पर 11 लाख रुपये का बकाया था। यह कार्रवाई बिजली बिल न जमा करने के कारण की गई है। समर्थक इस कार्रवाई को सांसद के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई बता रहे है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
sansad hanuman prasad bainiwal00

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में अपने आंदोलन से सरकार को घेर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। ये बिजली कनेक्शन सांसद हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम है। समर्थकों ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बताया है।  

11 लाख 61 हजार बकाया है बिल

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कनेक्शन प्रेमसुख बेनीवाल के नाम था और उन पर 11 लाख 61 हजार 545 रुपए का बकाया था। विभाग ने कई बार नोटिस भेजे थे, लेकिन बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। मजबूरन विभाग ने कनेक्शन काटने का निर्णय लिया। 

राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप

हालांकि, हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध से जोड़ दिया है। उनका कहना है कि राजस्थान सरकार के खिलाफ बेनीवाल द्वारा चलाए गए आंदोलनों के कारण यह कार्रवाई की गई है। वे मानते हैं कि सरकार ने सांसद को निशाना बनाने के लिए यह कदम उठाया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट,वरिष्ठ नेता किरोड़ीलाल मीणा ने भी कार्रवाई की निंदा की है। 

बकाया पर काटते हैं कनेक्शन

इस मामले में बिजली अधिकारी अपना पक्ष रखते हुए कहते है कि इस मामले का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उपभोक्ता पर 11 लाख से अधिक का बिल बकाया था, कई बार नोटिस दिए गए। बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया गया। आम उपभोक्ताओं के साथ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाती है।  

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त: 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल

रेलवे ने लॉन्च किया नया RailOne Super App , प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगी टिकट बुकिंग की सुविधा

भाजपा ने कहा, कार्रवाई विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा

राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित नहीं थी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का काम है कि वह बकाया राशि जमा नहीं करने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे और यह कनेक्शन काटने की कार्रवाई पूरी तरह से विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा है। 

मुख्य बिंदु:

नागौर स्थित आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल  के आवास का बिजली कनेक्शन काटा गया।

कनेक्शन सांसद के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम था।

11.61 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया था, 2014 के बाद से बिल जमा नहीं हुआ।

विद्युत विभाग ने कई बार नोटिस भेजे, भुगतान न होने पर कनेक्शन काटा गया।

समर्थकों ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया, लेकिन सरकार ने इनकार किया।

बिजली अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई। 

यह खबरें भी पढ़ें...

5 जुलाई को नहीं होगी मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक परीक्षा, डेट बढ़ी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Free Matrimonial : शिक्षित और पूर्णतया सक्षम 37 वर्षीय कायस्थ वधू के लिए सुयोग्य सजातीय वर चाहिए

सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन क्यों कटा?

राजस्थान के नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा गया। यह कनेक्शन उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम था, जिन पर 11,61,545 रुपए का बकाया था। विभाग ने कई नोटिस दिए, लेकिन भुगतान न होने पर कनेक्शन काटना पड़ा। 

 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

सचिन पायलट राजस्थान सरकार हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल किरोड़ीलाल मीणा सांसद बिजली बिजली बिल भाजपा आरएलपी