गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर सहित 2 मारे गए, 3 किमी तक एक-दूसरे पर चलाई अंधाधुंध गोलियां

राजस्थान के झुंझुनूं में गैंगवार में 2 हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई है। घटना गोठड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह की है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मौके पर पकड़ कर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ कर पीट डाला।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
jhunjhunu

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jhunjhunu. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ इलाके के गोठड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गैंगवार में दो बदमाशों की मौत हो गई। मृतकों में हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनील सुंडा शामिल हैं। इस घटना में पुलिस ने बताया कि गैंगवार के दौरान दोनों बदमाशों की जान चली गई और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर मौजूद दोनों को पकड़कर पीट दिया।

ठिठुरन भरी सर्दी का मंजर: राजस्थान और उत्तराखंड में बर्फबारी और पाला

घर में घुसकर किया हमला 

हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अपने घर पर था। जो गोठड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उस वक्त सुनील सुंडा भी उसके साथ था। तभी एक स्विफ्ट कार आकर रुकी। जिसमें रानोली थाने का पलसाना निवासी हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी अपने तीन साथियों के साथ था। कृष्णकांत ने आते ही रविंद्र पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन रविंद्र बचकर नीचे झुक गया और गोली से बच गया।

रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं

गाड़ी में बैठकर भागने लगे आरोपी 

फायरिंग के बाद कृष्णकांत और उसके साथी अपराधी गाड़ी में बैठकर भागने लगे। इस दौरान सुनिल सुंडा ने कृष्णकांत की गाड़ी का स्टेयरिंग पकड़ लिया और उसे भागने से रोकने की कोशिश की। इसके बाद कृष्णकांत और उसके साथियों ने सुनिल पर फायरिंग कर दी। जिससे वह घायल हो गया। कृष्णकांत और उसके साथी मौके से भाग गए।

Weather Update: राजस्थान में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, दिन में खिली धूप, रात में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर नहीं

कच्चे रास्ते से भागने की कोशिश 

ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी हड़बड़ाहट में कच्चे रास्ते पर भागे और कुछ समय बाद उन्हें भागने का कोई रास्ता नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने गाड़ी छोड़ दी और पैदल ही भागने लगे। करीब 3 किमी दूर तुर्काणी जोहड़ी के पास रविंद्र और उसके साथी कृष्णकांत को घेरने में सफल रहे। यहां पर फायरिंग हुई और कृष्णकांत की लाश मौके पर पाई गई।

तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलने पर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, और गोठड़ा सीआई धर्मेंद्र मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कृष्णकांत के शव को कब्जे में लिया, जो गोली लगने से मृत पाया गया। वहीं, घायल सुनिल सुंडा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रवासी राजस्थानी दिवस: वेदांता ग्रुप लगाएगा 200 इंडस्ट्रीज वाला पार्क, सीएम ने की 20 हजार नौकरियों की घोषणा

पुलिस कर रही मामले की जांच 

पुलिस अभी यह नहीं स्पष्ट कर पाई है कि रविंद्र कटेवा और कृष्णकांत के बीच दुश्मनी थी या कृष्णकांत ने रविंद्र को मारने के लिए सुपारी ली थी। इस मामले की जांच जारी है।

ठिठुरन भरी सर्दी का मंजर: राजस्थान और उत्तराखंड में बर्फबारी और पाला

दो बदमाशों को पकड़कर पीटा 

घटना के दौरान पिंटू और राजेंद्र हटवास नामक दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। बाद में उन्हें इलाज के लिए सीकर लाया गया। पुलिस ने उन्हें राउंडअप कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं

जमीनों पर करते थे कब्जा  

रविंद्र कटेवा की गैंग का नाम 0056 है। जिसे RK ग्रुप भी कहा जाता है। यह गैंग अक्सर जमीनों पर कब्जा करने का काम करता है और इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है।

तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान

मुख्य बिंदु 

गैंगस्टरों में संघर्ष: झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र में गैंगवार का कारण हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी और रविंद्र कटेवा के बीच संघर्ष था। कृष्णकांत ने रविंद्र पर हमला किया था। जिसके बाद दोनों के बीच फायरिंग हुई।

मामले की जांच: पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि क्या रविंद्र कटेवा और कृष्णकांत के बीच कोई पुरानी दुश्मनी थी या कृष्णकांत ने रविंद्र को मारने के लिए सुपारी ली थी।

आपराधिक गतिविधियां: गैंग 0056 जिसे RK ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है। मुख्य रूप से जमीनों पर कब्जा करने के लिए कुख्यात है और इलाके में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है।

राजस्थान पुलिस अपराधी हिस्ट्रीशीटर गैंगवार
Advertisment