/sootr/media/media_files/2025/12/12/rajasthan-2025-12-12-14-03-14.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है। लेकिन दिन के समय तेज धूप के कारण ठंड का एहसास नहीं हो रहा। हालांकि रात के समय सर्दी काफी तेज हो जाती है। वर्तमान में शीतलहर का कोई बड़ा प्रभाव नहीं है। लेकिन पिछले दिनों शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर ने तापमान को जमाव बिंदु से नीचे गिरा दिया था। अब शीतलहर के खत्म होने के साथ तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
20 शहरों का तापमान 10°C से नीचे
राजस्थान में 20 ऐसे शहर हैं। जहां का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया। सीकर जिले का फतेहपुर और नागौर सबसे ठंडे शहर रहे। फतेहपुर का तापमान 4.0°C और नागौर का तापमान 5.0°C रहा। इसके अलावा सीकर का तापमान 5.5°C और बीकानेर जिले का लूणकरणसर 5.6°C रहा।
मौसम अपडेट: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में
शहरों का तापमान सामान्य से नीचे
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अधिकतर शहरों का तापमान सामान्य से नीचे रहा। हालांकि, फलोदी, बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे कुछ शहरों में तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहा। राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.8°C कम दर्ज किया गया। दिन के समय अधिकांश शहरों में तेज धूप रही। जिससे दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा।
जनगणना को लेकर राजस्थान सरकार की सख्त चेतावनी, काम से मना करने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
राजस्थान में प्रमुख शहरों में फतेहपुर में 4.0°C, नागौर में 5.0°C, सीकर में 5.5°C, लूणकरणसर में 5.6°C, दौसा 6.1°C, जालौर में 6.4°C, करौली 6.7°C, सिरोही में 6.8°C, पाली में 7.3°C, झुंझुनूं में 7.8°C, पिलानी में 8.0°C, अलवर में 8.0°C, भीलवाड़ा में 8.2°C, श्रीगंगानगर में 8.5°C, अंता बारां में 8.8°C, चित्तौड़गढ़ में 8.8°C, अजमेर में 9.2°C, डबोक में 9.5°C, जोधपुर 9.7°C, प्रतापगढ़ में 10.0°C, कोटा में 10.4°C, जयपुर में 10.7°C, बीकानेर में 11.5°C, जैसलमेर में 11.5°C, बाड़मेर में 11.8°C और फलोदी में 15.2°C तक तापमान दर्ज दिया गया है।
तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान
मुख्य बिंदु
रात में ठंड: राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है। लेकिन दिन के समय तेज धूप से राहत मिल रही है। रात के समय सर्दी अधिक महसूस हो रही है। हालांकि शीतलहर का कोई बड़ा असर नहीं है।
20 शहरों में तापमान: राजस्थान के 20 शहरों का तापमान 10°C से नीचे था, जबकि कुछ शहरों में तापमान सामान्य से अधिक भी था जैसे फलोदी, बीकानेर, और श्रीगंगानगर।
सर्दी का असर: राजस्थान में सर्दी बढ़ने की संभावना है। लेकिन फिलहाल शीतलहर का कोई असर नहीं है। तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us