जोधपुर में मालाणी डेयरी पर आयकर छापा, यूपी से फ्लाइट में आई अधिकारियों की टीम

राजस्थान के जोधपुर में आयकर विभाग ने मालाणी डेयरी ग्रुप के 5 ठिकानों पर छापा मारा। इसमें बढ़ी टैक्स चोरी और अघोषित आय के खुलासे की संभावना है। आयकर विभाग की टीम ने समूह के पांच अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।

author-image
Purshottam Kumar Joshi
New Update
income tax raid

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short:

  • आयकर विभाग ने जोधपुर के बड़े घी कारोबारी मालाणी डेयरी ग्रुप के 5 ठिकानों पर छापा मारा।

  • छापेमारी घनश्याम सोनी और उनके व्यापारिक समूह पर की जा रही है।

  • समूह के 5 अलग-अलग ठिकानों में कार्रवाई, जिसमें शास्त्री नगर स्थित बंगला और अन्य कारोबारी स्थान शामिल हैं।

  • विभाग को टैक्स चोरी और अघोषित आय के सबूत मिले थे, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

  • आयकर विभाग की टीम यूपी से जोधपुर पहुंची और नागौर तथा बीकानेर में भी कार्रवाई जारी है।

News In Detail

जोधपुर में घी के बड़े कारोबारी समूह, मालाणी डेयरी पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार को छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम ने पांच अलग-अलग ठिकानों पर छानबीन की। इनमें शास्त्री नगर स्थित बंगला, मंडोर मंडी, न्यू पावर हाउस रोड, बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया और अन्य ठिकाने शामिल हैं।

कार्रवाई के कारण

आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस छापेमारी का आधार बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अघोषित आय के संदर्भ में मिले इनपुट्स थे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यूपी से आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम ने फ्लाइट से जोधपुर पहुंचने के बाद कार्रवाई शुरू की। इसके अलावा नागौर और बीकानेर में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।

मालाणी डेयरी ग्रुप की पहचान

मालाणी डेयरी ग्रुप जोधपुर और पश्चिमी राजस्थान में डेयरी उत्पादों, विशेष रूप से घी के थोक व्यापारियों के रूप में जाना जाता है। इस समूह के निदेशकों में घनश्याम सोनी, सुनीता सोनी, विनोद सोनी और विवेक सोनी शामिल हैं। कंपनी का वार्षिक कारोबार 500 करोड़ रुपए से अधिक है, जो इसके बड़े पैमाने को दर्शाता है। समूह का रजिस्टर्ड ऑफिस गुलाब सागर क्षेत्र में स्थित है, जबकि गोदाम और अन्य व्यापारिक गतिविधियां मंडोर मंडी और बासनी/बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित होती हैं।

कार्रवाई का प्रभाव और हड़कंप

आयकर विभाग की टीम के छापेमारी के बाद, मंडोर मंडी और बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, आयकर विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

आगे की कार्रवाई

यह छापेमारी इस बात का संकेत है कि आयकर विभाग ने बड़े कारोबारियों की जांच तेज कर दी है, खासकर उन पर जो टैक्स चोरी और अघोषित आय के मामले में संलिप्त हैं। विभाग इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और जल्द ही अधिक जानकारी साझा की जा सकती है।

मुख्य बिंदू:

  • आयकर विभाग ने जोधपुर में मालाणी डेयरी ग्रुप के 5 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई घनश्याम सोनी और उनके व्यापारिक समूह पर की जा रही है।
  • आयकर विभाग को मालाणी डेयरी से जुड़े समूह से टैक्स चोरी और अघोषित आय के सबूत मिले थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
  • मालाणी डेयरी ग्रुप का सालाना कारोबार 500 करोड़ रुपये से अधिक बताया जाता है। यह समूह पश्चिमी राजस्थान में घी और डेयरी उत्पादों के थोक व्यापार के लिए प्रसिद्ध है।

खबरें यह भी पढ़िए...

खनन से अरावली हो रही खोखली, पूर्वी राजस्थान के रेगिस्तान बनने का खतरा, रिपोर्ट में खुलासा

Weather Update: मध्यप्रदेश में हल्का कोहरा, राजस्थान में शीतलहर, छत्तीसगढ़ में सर्दी से रहात बरकरार

राजस्थान रोडवेज की बसों में सात दिन करें निःशुल्क यात्रा, परिवहन निगम का बड़ा ऐलान

जयपुर में 15 जनवरी से शुरु होगा लिटरेचर फेस्टिवल, 500 से ज्यादा स्पीकर लेंगे भाग

आयकर विभाग टैक्स चोरी जोधपुर मालाणी डेयरी ग्रुप
Advertisment