रेलवे ने आनन-फानन में चला दी कोटा से भोपाल तक स्पेशल ट्रेन, पूरी तरह गई खाली, जानें पूरा मामला

राजस्थान के कोटा से भोपाल के लिए बिना पूर्व सूचना के चली स्पेशल ट्रेन , पूरी तरह से खाली गई। जानें इसके पीछे की वजह और रेलवे के फैसले पर उठे सवाल।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
kota-bhopal-special-train-issue-indian-railway

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में भारतीय रेलवे (Indian Railways) का एक अजीब मामला सामने आया है, जो कई सवालों के घेरे में है। हाल ही में कोटा-भोपाल स्पेशल ट्रेन को बिना किसी पूर्व सूचना के चलाया गया और यह ट्रेन भोपाल तक पूरी तरह से खाली रही। खास बात यह थी कि सामान्यत: ट्रेन चलने से दो दिन पहले सूचना दी जाती है, लेकिन इस बार केवल दो घंटे पहले ट्रेन के बारे में जानकारी दी गई। इसके परिणामस्वरूप, ट्रेन में कोई भी यात्री नहीं चढ़ सका और यह लगभग खाली ही भोपाल के लिए रवाना हो गई। 

इस ट्रेन का ठहराव कोटा के अलावा रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट पर था। हालांकि, भोपाल तक जाने वाली इस ट्रेन के ठहराव की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे यात्रियों को और भी असुविधा हुई।

स्पेशल ट्रेन का अजीब फैसला

रेलवे की ओर से इस ट्रेन को अनरिजर्व्ड (unreserved) बताया गया था, लेकिन इसमें चार जनरल और पांच स्लीपर कोच समेत कुल 11 कोच लगाए गए थे। इसका मतलब था कि यह ट्रेन किसी प्रकार की बुकिंग के बिना चलाई गई थी, और किसी भी यात्री को ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिला। यह स्थिति न केवल यात्रियों के लिए असुविधाजनक थी, बल्कि रेलवे के लिए भी आलोचना का कारण बन गई।

यह खबर भी देखें ... 

राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर क्यों, क्या है इसके पीछे राजनीति, जानिए पूरी कहानी

रेलवे का स्पष्टीकरण

इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय भोपाल में यात्री भार बढ़ने की आशंका को देखते हुए लिया गया था। सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने कहा कि रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया, ताकि यदि भविष्य में भोपाल में अतिरिक्त भीड़ हो तो कोटा से यात्री लेकर वापसी की जा सके। रेलवे का कहना था कि इसी कारण तत्काल निर्णय लेते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।

क्या है अनरिजर्व्ड ट्रेन?

अनरिजर्व्ड ट्रेन (Unreserved Train) वह ट्रेन होती है, जिसमें यात्रियों को किसी प्रकार की बुकिंग या सीट आरक्षण नहीं दिया जाता। इस प्रकार की ट्रेन में यात्री टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें किसी निश्चित सीट या बर्थ का आश्वासन नहीं होता। यह ट्रेन अधिकतर उन यात्रियों के लिए होती है जो अचानक यात्रा करने का निर्णय लेते हैं या जिनके पास सीट आरक्षण नहीं है।

 

एक्स पर दो घंटे पहले सूचना

रेलवे की ओर से गुरुवार रात 9:15 बजे एक्स पर इस ट्रेन को चलाने की जानकारी दी।  बिना समुचित पूर्व सूचना के ट्रेन चलाने को लोगों ने हास्यास्पद बताया। एक्स पर रेलवे ने 11:10 बजे ट्रेन शुरू करने का समय बताया। यात्रियों ने इस तरह आनन-फानन में ट्रेन चलाने पर प्रतिक्रिया दी तो रेलवे ने पोस्ट डिलीट की। इसके बाद 10:08 बजे रेलवे ने एक्स पर ही नई पोस्ट की। जिसमें इस ट्रेन को अनरिजर्व्ड रखने के बारे में बताया गया। 

यह खबर भी देखें ... 

राजस्थान में मानसून एक सप्ताह और रहेगा सुस्त, 15 अगस्त के बाद झमाझम की उम्मीद, जानें मौसम का पूरा हाल

रेलवे की अनरिजर्व्ड ट्रेन: क्या यह निर्णय सही था?

रेलवे की इस अनरिजर्व्ड ट्रेन के बारे में लोगों की राय मिश्रित रही। कुछ लोग इसे उचित निर्णय मानते हैं, जबकि दूसरों का कहना है कि इसे सही तरीके से पहले सूचित किया जाना चाहिए था। रेलवे ने अपनी तरफ से इसे "आपातकालीन निर्णय" के रूप में पेश किया है, लेकिन इसके संचालन के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं।

यह खबर भी देखें ... 

राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर मिला चायना मेड ड्रोन, जासूसी की आशंका, सुरक्षा अलर्ट जारी

FAQ

1. कोटा-भोपाल स्पेशल ट्रेन क्यों चलाई गई थी?
कोटा-भोपाल स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए चलाई थी, ताकि अधिक यात्रियों को समायोजित किया जा सके।
2. इस ट्रेन का संचालन क्यों बिना सूचना के किया गया?
इस ट्रेन का संचालन बिना सूचना के किया गया क्योंकि रेलवे ने भोपाल में यात्री भार बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए तत्काल निर्णय लिया।
3. इस ट्रेन के ठहराव कहां-कहां थे?
कोटा-भोपाल स्पेशल ट्रेन के ठहराव रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला और विक्रमगढ़ आलोट पर थे।
4. कोटा से भोपाल तक ट्रेन पूरी तरह से खाली क्यों रवाना हुई थी?
हां, ट्रेन पूरी तरह से खाली रवाना हुई थी क्योंकि यात्रियों को जानकारी समय पर नहीं दी गई थी, और ट्रेन को अनरिजर्व्ड चलाया गया था।
5. रेलवे ने सोशल मीडिया पर क्या घोषणा की थी?
रेलवे ने सोशल मीडिया पर ट्रेन के चलने का समय रात 11:10 बजे बताया था, लेकिन बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और नया पोस्ट जारी किया जिसमें यह बताया गया कि ट्रेन अनरिजर्व्ड रहेगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

 

 

 

 

कोटा से भोपाल स्पेशल ट्रेन | रेलवे ने कोटा-भोपाल स्पेशल ट्रेन क्यों चलाई | बिना सूचना के चला दी कोटा-भोपाल स्पेशल ट्रेन

Rajasthan राजस्थान भारतीय रेलवे Indian Railway कोटा से भोपाल स्पेशल ट्रेन रेलवे ने कोटा-भोपाल स्पेशल ट्रेन क्यों चलाई बिना सूचना के चला दी कोटा-भोपाल स्पेशल ट्रेन