इतनी गोलियां दागूंगा कि पीढ़ियां याद रखेंगी... लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर की बिजनेसमैन को धमकी

राजस्थान के जयपुर के एक बिजनेसमैन को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश हैरी बॉक्सर ने फोन पर धमकी दी है। उसने कहा कि इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
harry boxer

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश ने जयपुर के एक बिजनेसमैन को धमकी दी है। अमेरिका में बैठे बदमाश हैरी बॉक्सर उर्फ हरी ने कॉल कर बिजनेसमैन को धमकाया है। उसने कहा कि इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी। नारायण विहार थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। 

जयपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सत​र्क, तलाशी अभियान जारी

कनाडा में आई कॉल

पुलिस ने बताया नारायण विहार के रहने वाले बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह एक कंपनी के ऑनर हैं, जिसका सी-स्कीम में ऑफिस है। 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक वह अपने परिवार के साथ कनाडा के दौरे पर गए थे। 9 अक्टूबर (गुरुवार) को कनाडा में ठहरे होने के दौरान विदेश के दो मोबाइल नंबरों से उनके पास कॉल आया। 

सात पीढ़ियां याद रखेंगी...

कॉल रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने खुद का नाम हैरी बॉक्सर बताया। कहा कि उसकी जानकारी यू-ट्यूब और गुगल पर मिल जाएगी। बातचीत के दौरान खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताते हुए गाली-गलौज की। परिवार को गोलियों से जान से मारने की धमकी दी। गाली-गलौच कर धमकाते हुए कहा कि इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी।

बिजनेसमैन ने कमिश्नरेट में शिकायत दी

हैरी बॉक्सर के धमकी भरे कॉल पर बिजनेसमैन ने तुरंत ई-मेल व वॉट्सऐप के जरिए जयपुर कमिश्नरेट में शिकायत दी। भारत वापस लौटने के बाद नारायण विहार थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित बिजनेसमैन की शिकायत पर गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। गैंगस्टर हैरी बॉक्सर उर्फ हैरी चंद जाट मूलत: अलवर राजस्थान का रहने वाला है। किसान परिवार से तालुक रखने वाले हैरी बॉक्सर पुलिस-आर्मी के कॉम्पिटिशन एग्जाम दे चुका है। 

सांसद राजकुमार रोत को फेसबुक लाइव पर गोली मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

10 से ज्यादा आपराधिक मामले 

बॉक्सिंग कोच रहने के दौरान वह आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में आया था। हैरी बॉक्सर के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में जबरन वसूली, हत्या के प्रयास जैसे 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल-2022 में वह कथित तौर पर नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया था। माना जा रहा है कि वह वर्तमान में अमेरिका में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आपराधिक गिरोह चल रहा है।

कफ सिरप कांड: बच्चों की मौत पर IMA का फूटा गुस्सा, डॉक्टरों का काली पट्टी बांधकर विरोध, हड़ताल की धमकी

गैंगस्टर्स को फॉलो करने वालों पर गिरी गाज

कुचामन सिटी में कारोबारी रमेश रूलानिया की हत्या के बाद पुलिस अब बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को डीडवाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर और बदमाशों को फॉलो करने वाले और उनकी आपराधिक गतिविधियों का महिमामंडन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने डीडवाना और मकराना थाना क्षेत्र से 38 लोगों को गिरफ्तार किया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शेखावाटी में आतंक, कांग्रेस नेता को रंगदारी के लिए दी धमकी

अपराध पर मौन रहना भी अपराध

एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करना या उनके कृत्यों की प्रशंसा करना, अपराध को बढ़ावा देने जैसा है। समाज के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि आपराधिक गतिविधियों का विरोध करें और कानून का साथ दें। उन्होंने कहा कि अपराधियों को हीरो नहीं, बल्कि खतरा समझें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि आपके आसपास या सोशल मीडिया पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, क्योंकि अपराध पर मौन रहना भी अपराध है।

FAQ

1. गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने जयपुर के बिजनेसमैन को क्यों धमकी दी?
हैरी बॉक्सर ने जयपुर के बिजनेसमैन को फोन पर धमकी दी, क्योंकि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और उसने बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी।
2. गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का आपराधिक इतिहास क्या है?
हैरी बॉक्सर के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में जबरन वसूली, हत्या के प्रयास जैसे 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह अब अमेरिका में बैठकर गैंग चलाता है।
3. पुलिस ने हैरी बॉक्सर के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने हैरी बॉक्सर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है। इसके अलावा, डीडवाना पुलिस ने गैंगस्टर और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

धमकी बिजनेसमैन गैंगस्टर जयपुर राजस्थान लॉरेंस बिश्नोई गैंग
Advertisment