/sootr/media/media_files/2025/10/16/rajasthan-jaipur-court-bomb-threat-mail-alert-2025-10-16-14-20-09.jpg)
Photograph: (TheSootr)
Jaipur. राजस्थान के जयपुर जिले में गुरुवार यानी 16 अक्टूबर 2025 को जिला कोर्ट में बम होने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जैसे ही मेल की सूचना मिली, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad), डॉग स्क्वायड की टीम, एटीएस (Anti-Terrorism Squad) और क्यूआरटी (Quick Reaction Team) मौके पर पहुंच गए। सूचना के मुताबिक, मेल में लिखा था कि कोर्ट परिसर में बम लगाए गए हैं और ये बम दोपहर तक फटने शुरू हो जाएंगे। बता दें, पूर्व में भी जयपुर में बम धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं।
यह खबर भी देखें...
मेल में दी गई धमकी
कोर्ट के खुलने के बाद जब मेल चेक किया गया, तो उसमें बम की धमकी दी गई थी। मेल में यह भी कहा गया था कि यह बम दोपहर तक फटने लगेंगे। इसके बाद, कोर्ट प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस को तुरंत अलर्ट कर दिया। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा मिली सूचना के आधार पर, सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली कराया और एक-एक चैंबर की तलाशी ली। हालांकि, अब तक तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं पाया गया। तलाशी के दौरान बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने अपनी ओर से हर बारीकी से जांच की।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में अब स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, देररात चार दोस्तों की जलकर मौत
एसीपी सदर धर्मवीर सिंह ने बताया कि मेल की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित किया गया, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर को सावधानी से खाली किया और हर चैंबर की जांच शुरू की।
यह खबर भी देखें...
आरएएस परीक्षा 2023: सात साल की मेहनत और बिना कोचिंग के कुशल चौधरी ने रचा इतिहास, पाई पहली रैंक
साइबर टीम ने की गहन जांच
मेल की जांच अब साइबर टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो, और जांच पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से की जाए। बम धमकी देने वाले अज्ञात बदमाश की पहचान करने के लिए साइबर टीम अपनी जांच कर रही है, ताकि वह आरोपी को ट्रैक कर सके।
इस जांच के बाद कोर्ट की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी, जिसके आधार पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (First Information Report) दर्ज की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि वे इस मामले को पूरी गंभीरता से लेकर आगे बढ़ेंगे और दोषियों को सख्त सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में फिर एक अप्रेल से सरकारी स्कूल खोलने की तैयारी, पहले फेल हो चुका यह प्रयोग
कोर्ट परिसर की कड़ी सुरक्षा
इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। बम धमकी के कारण कोर्ट परिसर में सुरक्षा प्रोटोकॉल को फिर से देखा गया और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नए सुरक्षा मानक निर्धारित किए जा रहे हैं।
कोर्ट परिसर के भीतर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, और यह सुनिश्चित किया गया है कि इस तरह की घटना फिर से न हो। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब सभी कोर्ट परिसरों के सुरक्षा मानकों की समीक्षा करेंगी और किसी भी तरह के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहेंगी। बता दें, राजस्थान में बम धमकी के मेल आते रहते हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री कार्यालय, कई स्कूलों समेत अन्य स्थानों पर बम की धमकी भरे मेल मिले हैं।
यह खबर भी देखें...
एसआई भर्ती 2021 रद्द हुई तो सबने बताया फर्जी, अब परमेश्वर चौधरी ने आरएएस बन दिया करारा जवाब