/sootr/media/media_files/2025/10/16/rajasthan-administrative-services-ras-2023-success-permeshwar-chaudhary-2025-10-16-10-06-37.jpg)
Photograph: (TheSootr)
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 में तीसरी रैंक हासिल करने वाले परमेश्वर चौधरी की सफलता का मार्ग आसान नहीं था। विवादित एसआई भर्ती 2021 के चयनित चौधरी को नकल के आरोपों में एसआई भर्ती रद्द होने के बाद समाज और रिश्तेदारों से तिरस्कार सहना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से यह सफलता प्राप्त की। यह कहानी न सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत की है, बल्कि एक व्यक्ति की मानसिक ताकत और समाज की उम्मीदों को चुनौती देने की भी है। उन्होंने दिखा दिया कि एसआई भर्ती 2021 में उनका चयन नकल या अन्य तरीकों से नहीं बल्कि, मेहनत के दम पर ही हुआ था। आरएएस परीक्षा-2023 में तीसरी रैंक हासिल कर उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
राजस्थान में फिर एक अप्रेल से सरकारी स्कूल खोलने की तैयारी, पहले फेल हो चुका यह प्रयोग
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/16/rajasthan-administrative-services-ras-2023-success-permeshwar-chaudhary-2025-10-16-10-14-05.jpg)
गाँव से एक प्रशासनिक अफसर तक
परमेश्वर चौधरी अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रलावता गांव के निवासी हैं। उनका परिवार साधारण था। पिता किसान थे और मां गृहिणी। उनके परिवार में प्रशासनिक सेवा में कोई नहीं था। लेकिन परमेश्वर का लगन और कड़ी मेहनत उनके रास्ते में हमेशा सहायक बनी। जब वह 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे थे, तब गांव के एक शिक्षक हरिवल्लभ ने उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाने की सलाह दी थी। उसी दिन से परमेश्वर ने अफसर बनने का संकल्प लिया और इसके लिए कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में ऊर्जा मंत्री के काफिले ने मारी मासूम को टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
लैब असिस्टेंट और सब इंस्पेक्टर परीक्षा में भी मिली थी सफलता
2018 में, परमेश्वर ने लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा (RAS) दी, जिसमें उन्होंने प्री और मेन्स क्लियर किए, लेकिन इंटरव्यू में उनकी रैंक 1604वीं रही। इसके बाद, परमेश्वर ने एसआई भर्ती 2021 में भाग लिया और उसमें भी सफलता हासिल की। यह परीक्षा एक विवाद का कारण बन गई, लेकिन परमेश्वर ने हार मानने के बजाय अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी और RAS-2023 की तैयारी शुरू कर दी। आरएएस परीक्षा 2023 परिणाम में तीसरी रैंक हासिल की।
यह खबर भी देखें...
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/16/rajasthan-administrative-services-ras-2023-success-permeshwar-chaudhary-2025-10-16-10-14-25.jpg)
RAS-2023 में सफलता, कोर्ट केस और आत्मविश्वास
RAS-2023 की परीक्षा के दौरान परमेश्वर के सामने कई चुनौतियाँ थीं। एक तरफ सब इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा में विवाद चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ उनका RAS इंटरव्यू शेड्यूल हो चुका था। इस समय उन्होंने पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में उनसे स्वच्छ भारत मिशन और केंद्र सरकार के नए कानूनों पर सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने बेहतरीन जवाब दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि उन्होंने RAS परिणाम में तीसरी रैंक प्राप्त की।
यह खबर भी देखें...
भारत में नहीं बिकेगा जीएम फूड, राजस्थान हाईकोर्ट ने दिखाया सख्त रुख, नियम बनाने का निर्देश
RAS-2023 में चयनित एसआई भर्ती 2021 के उम्मीदवार
RAS-2023 में सिर्फ परमेश्वर चौधरी ही नहीं, बल्कि एसआई भर्ती 2021 के अन्य कई अभ्यर्थियों ने भी सफलता प्राप्त की। उनमें रिछपाल गोदारा ने 12वीं रैंक, दीपक शेखावत ने 226वीं रैंक, राजीब दाबीर ने 227वीं रैंक, मनीष मीणा ने 306वीं रैंक, रजनीश गुर्जर ने 404वीं रैंक, और उमा व्यास ने 1397वीं रैंक हासिल की। यह सभी अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के विवाद के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से RAS परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़! बाजार में हर साल बिक रहीं 600 करोड़ की नकली दवाएं