/sootr/media/media_files/2025/10/16/rajasthan-jaisalmer-bus-fire-accident-22-deaths-2025-10-16-12-12-09.jpg)
Photograph: (TheSootr)
Jodhpur . राजस्थान के जैसलमेर जिले में बस अग्निकांड में मृतकों की संख्या 22 हो गई है। 54 साल की भागा बानो की गुरुवार यानी 16 अक्टूबर 2025 की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। 14 अक्टूबर 2025 को एक निजी एसी स्लीपर बस में आग लगने की घटना जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में घटी। दोपहर 3:30 बजे बस में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में घटनास्थल पर ही 19 लोग जिंदा जल गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति रास्ते में दम तोड़ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 22 हो गई।
उधर, राजस्थान सरकार मृतकों को 10-10 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए देगी। अन्य घायलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी घोषणा की है।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में अब स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, देररात चार दोस्तों की जलकर मौत
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/16/rajasthan-jaisalmer-bus-fire-accident-22-deaths-2025-10-16-12-29-03.jpg)
धरने पर बैठे परिवार सहित मृत सेना के जवान के परिजन
इस घटना के बाद हादसे के पीड़ित परिवारों ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है। परिवार के सदस्य शव लेने से मना कर रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, वे शव नहीं लेंगे। इस घटना के बाद, अस्पताल में इलाज कर रहे पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे वेंटिलेटर पर हैं।
यह खबर भी देखें...
आरएएस परीक्षा 2023: सात साल की मेहनत और बिना कोचिंग के कुशल चौधरी ने रचा इतिहास, पाई पहली रैंक
देररात दर्ज हुई पहली एफआईआर
घटना के बाद, जैसलमेर के सदर थाने में एक FIR दर्ज की गई है, जिसमें पत्रकार राजेंद्र चौहान के भाई ने बस के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ आरोप लगाए हैं। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए SIT (Special Investigation Team) का गठन किया है। एसपी जैसलमेर, IPS अभिषेक शिवहरे ने कहा कि मामले की जांच जल्द पूरी कर रिपोर्ट दी जाएगी।
इस मामले में जैसलमेर एसपी IPS अभिषेक शिवहरे ने बताया कि हादसे की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। मामले की जांच कर जल्दी ही रिपोर्ट दी जाएगी।
कार्यवाहक DTO और सहायक प्रशासनिक अधिकारी सस्पेंड
इसके अलावा, जांच के दौरान यह भी पता चला कि इस बस का पंजीकरण चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन कार्यालय (DTO) में हुआ था। जांच के दौरान यह सामने आया कि बस बॉडी को अप्रूव करने वाले अधिकारियों ने कुछ जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। इसके बाद चित्तौड़गढ़ के कार्यवाहक DTO सुरेंद्र सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नी लाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में फिर एक अप्रेल से सरकारी स्कूल खोलने की तैयारी, पहले फेल हो चुका यह प्रयोग
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/16/rajasthan-jaisalmer-bus-fire-accident-22-deaths-2025-10-16-12-29-52.jpg)
जैसलमेर बस हादसा कैसे हुआ?
जैसलमेर से जोधपुर जा रही इस प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। घटनास्थल पर तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसमें 19 लोग मौके पर ही जलकर मर गए। रास्ते में एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ा, और इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, अस्पताल में इलाज कर रहे पांच घायलों में से कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा, अस्पताल में आठ अन्य घायलों का इलाज चल रहा है, जो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा रहा है।
यह खबर भी देखें...
एसआई भर्ती 2021 रद्द हुई तो सबने बताया फर्जी, अब परमेश्वर चौधरी ने आरएएस बन दिया करारा जवाब
डीएनए टेस्ट से शवों की पहचान
हादसे में घटनास्थल पर मृत 19 लोगों में एक डीएनए टेस्ट से 18 शवों की पहचान हुई है। एक शव की पहचान नहीं हो पाई है। डीएनए परीक्षण के बाद 10 शव एम्स हॉस्पिटल और 9 शव महात्मा गांधी हॉस्पिटल जोधपुर में रखे गए हैं। एम्स के एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
एम्स हॉस्पिटल में इनके शव रखे गए हैं
1. जितेश चौहान 2. महेन्द्र (लवारण) 3. खुशी (लवारण) 4. इरफान खान (बम्बोरो की ढाणी) 5. बरकत खान (बासनपीर) 6. शाहरूख खान (चाम्पला) 7. अयुब खान (बासनपीर) 8. बसीरा (बासनपीर) 9. जसु (कोटड़ी) 10. अज्ञात
महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इनके शव रखे हैं
1. स्वरूप (जोधपुर) 2. गोपीलाल (लाठी) 3. जोगराज सिंह (झलारिया) 4. पार्वती (लवारण) 5. दीक्षा (लवारण) 6. शौर्य (लवारण) 7. दीपक (जैसलमेर) 8. राजेन्द्र सिंह चौहान (जैसलमेर) 9. हसीना (बम्बोरो की ढाणी)
यह खबर भी देखें...
राजस्थान मौसम अपडेट : सर्द उत्तरी हवाओं का दिख रहा असर, कई जगहों पर पारा 15 डिग्री पहुंचा