/sootr/media/media_files/2025/07/13/student-suicide-2025-07-13-16-32-19.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के कोचिंग हब कहे जाने वाले सीकर में 20 साल के नीट स्टूडेंट की लाश हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। उसने दो दिन पहले ही हॉस्टल और कोचिंग में एडमिशन लिया था। उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में एक प्राइवेट हॉस्टल में दिनेश पुत्र मिश्राराम पटेल, निवासी समदड़ी, बालोतरा ने बेडशीट से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया।
मौत का राज अभी तक नहीं खुला
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे उसकी मौत की असली वजह फिलहाल रहस्य बनी हुई है। हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस की ओर से आशंका जताई जा रही है कि घर से दूर नए माहौल और अकेलेपन के चलते दिनेश मानसिक तनाव का शिकार हुआ होगा। इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा।
यह भी पढ़ें...
राजस्थानी युवाओं को फ्री फायर से टारगेट कर रहा पाकिस्तान, ऑनलाइन दे रहा बम बनाने की ट्रेनिंग
राजस्थान में नेताजी के कारनामे, विधायक ने भी बेच डाला अवैध 4 लाख टन लाइम स्टोन
सीकर में लगातार हो रहीं ऐसी घटनाएं
सब-इंस्पेक्टर रोहिताश ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी एक ही दिन में दो कोचिंग स्टूडेंट्स ने जान दे दी थी। सभी की मौत की वजह नए माहौल में मानसिक तनाव रही। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दिनेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
कोचिंग सिस्टम छात्रों पर दबाव बना रहा है?
सीकर में शिक्षा के स्तर को लेकर चर्चा बहुत समय से हो रही है। यहां के कोचिंग संस्थानों की संख्या बहुत अधिक है और इनमें छात्रों पर अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है। नीट जैसी कठिन परीक्षा के लिए छात्र कई महीनों तक लगातार अध्ययन करते हैं, जिसका उनके जीवन पर गहरा मानसिक प्रभाव पड़ता है। इस दबाव का परिणाम कभी-कभी आत्महत्या जैसे गंभीर कदम में बदल जाता है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧