/sootr/media/media_files/2025/12/12/cyber-fraud-2025-12-12-15-03-06.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में सोने की ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यापारी से 12 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने व्यापारी को पहले व्हाट्सएप पर एक वेबसाइट लिंक भेजा और उसे मोटे मुनाफे का लालच देकर झांसे में ले लिया। शुरू में व्यापारिक लाभ दिखाकर पीड़ित से बड़ी राशि का निवेश कराया और फिर धीरे-धीरे धोखाधड़ी की यह साजिश बड़े पैमाने पर फैल गई।
ठगों ने पीड़ित को कैसे फंसाया
धोखाधड़ी की शुरुआत उस समय हुई जब ठगों ने व्यापारी को kdeonegold नामक वेबसाइट पर निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 5 लाख रुपए निवेश करने पर दो दिन में 15% का लाभांश दिखाया। जिससे व्यापारी को यह विश्वास हो गया कि ये एक सुरक्षित और लाभकारी निवेश है। इसके बाद ठगों ने पीड़ित से 6 करोड़ रुपए निवेश करवा लिए और उन्हें बाजार में मंदी का बहाना बनाकर टैक्स और शुल्क के नाम पर और पैसे जमा करने के लिए दबाव डाला।
वर्चुअल भरोसा जीतने की कोशिश
ठगों ने व्यापारी को भरोसा दिलाने के लिए उनके वर्चुअल वॉलेट में 60 लाख रुपए का मुनाफा दिखाया। पहले 5 लाख रुपए निवेश करने पर 15% मुनाफा दिखाया गया। फिर कस्टमर सर्विस ने 36 रिटर्न देने का दावा किया। ठगों ने अलग-अलग खातों में कुल 6 करोड़ रुपए जमा करवा लिए और बाद में इनकम टैक्स के नाम पर और राशि जमा करने का दबाव डाला। उन्होंने लगभग 9 करोड़ 42 लाख रुपए का वर्चुअल बैलेंस दिखाया। ताकि व्यापारी को और ज्यादा पैसे जमा करने के लिए राजी किया जा सके।
मौसम अपडेट: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में
12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
26 नवंबर तक व्यापारी ने लगातार वेबसाइट के संचालकों से संपर्क किया और 12 करोड़ 9 लाख 65 हजार 512 रुपए की वापसी के लिए आग्रह किया। लेकिन उसे न तो कोई लाभांश मिला और न ही उसकी मूल राशि वापस की गई। ठगों ने एक बार फिर वर्चुअल वॉलेट में 60 लाख रुपए डाले। ताकि व्यापारी का विश्वास और मजबूत किया जा सके।
तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान
ठगी का पता कैसे चला
पीड़ित व्यापारी ने जब देखा कि उसे न तो निवेश का लाभांश मिल रहा है और न ही उसका निवेश वापस किया जा रहा है, तो उसे यह समझ में आया कि उसे ठगा गया है। व्यापारी ने एसओजी साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने इस धोखाधड़ी की जांच शुरू की।
मुख्य बिंदु
12 करोड़ की ठगी: ठगों ने जेम्स स्टोन व्यापारी से कुल 12 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की। पहले छोटे निवेश के साथ धोखाधड़ी शुरू हुई। फिर धीरे-धीरे इस ठगी को बड़े पैमाने पर फैलाया गया।
जाल में फंसाया: ठगों ने व्यापारी को सोने की ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए 5 लाख रुपए निवेश करने के लिए आकर्षित किया। शुरुआत में उन्हें लाभ दिखाकर विश्वास जीता और फिर टैक्स और शुल्क के नाम पर और पैसे वसूले।
साइबर क्राइम में मामला: जब व्यापारी को अपने निवेश का लाभांश नहीं मिला और उसने कई बार अपनी राशि की वापसी की कोशिश की। तब उसे एहसास हुआ कि उसे ठगा गया है। इसके बाद उसने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us