/sootr/media/media_files/2025/09/27/cyber-2025-09-27-15-16-01.jpg)
राजस्थान के डीग जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह साइबर ठगों के साथ शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहा है।
इस वीडियो में पुलिसकर्मी के सामने एक व्यक्ति शराब का गिलास भरते हुए दिखाई दे रहा है, जो न केवल पुलिसकर्मी की पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल उठाता है।
पुलिसकर्मी लाइन हाजिर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने सख्त कदम उठाते हुए पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया और जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगों के साथ पुलिसकर्मी की शराब पार्टी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कैथवाड़ा थाने का सिपाही धारा सिंह जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठा है। उसके आस-पास शराब की बोतलें, पानी की बोतलें और नमकीन जैसी सामग्री रखी हुई है। इस वीडियो में तेज आवाज में मेवाती गाने बज रहे हैं और सिपाही धारा सिंह किसी व्यक्ति को निर्देश देता सुनाई दे रहा है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सिपाही शराब पार्टी कर रहा है। इस दौरान वह साइबर ठगों के साथ बैठकर कोई बातचीत कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग की आलोचना हो रही है। डीग में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान की भाजपा सरकार के 21 माह में गई 24 निकाय अध्यक्षों की कुर्सी, इनमें सिर्फ 22 कांग्रेस के
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने
इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही धारा सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने कहा, "पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यदि किसी पुलिसकर्मी की अपराधियों से मिलीभगत पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह के मामलों में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह पुलिसकर्मी हो या आम नागरिक, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली है और इसे हलके में नहीं लिया जाएगा।
चार दिन से गायब था सिपाही
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब पुलिस विभाग साइबर अपराध पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के अनुसार, सिपाही धारा सिंह पिछले चार दिन से बिना किसी सूचना के थाने से गायब था। यह अनुपस्थिति और उसका बाद में वायरल वीडियो पुलिस विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
धारा सिंह का पुराना रिकॉर्ड
धारा सिंह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दो साल पहले कैथवाड़ा थाना में साइबर ठग से जुड़ी एक घटना में वह संलिप्त पाया गया था। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने उसे लाइन हाजिर कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद उसे फिर से थाने पर वापस लगा दिया गया। अब फिर से उसका साइबर ठगों के साथ शराब पार्टी करते हुए वीडियो सामने आया है।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान मौसम अपडेट : नए सिस्टम का असर, मानसून विदा फिर भी आज पांच जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट में कल से छह दिन अवकाश, अक्टूबर के पहले सप्ताह में सिर्फ एक दिन काम
पुलिस की छवि को नुकसान
देश भर में साइबर ठगी के मामले बढ रहे हैं। ऐसे में साइबर ठगों के साथ किसी पुलिसकर्मी की शराब पार्टी चिंताजनक है। यह घटना पुलिस विभाग की कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल उठाती है। साइबर अपराध पर लगातार कार्रवाई के बावजूद, इस तरह के मामले पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। डीग पुलिस मामला चर्चा में है।