/sootr/media/media_files/2025/08/17/rpsc-raj-2025-08-17-12-16-41.jpg)
रोहित पारीक@अजमेर
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा प्रदेश के लाखों युवाओं के सपनों और संघर्षों की कहानी कहती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस भर्ती परीक्षा-2023 के इंटरव्यू के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर आरएएस- 2024 की मुख्य परीक्षा का परिणाम आने का इंतजार युवाओं में उत्सुकता और बेचैनी बढ़ा रहा है।
आरएएस-2023 के इंटरव्यू
आरपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार आरएएस-2023 के इंटरव्यू का 8वां चरण 25 अगस्त से शुरू होकर 18 सितम्बर तक चलेगा। वर्तमान में जारी 7वां चरण 21 अगस्त को समाप्त होगा।
साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म, सेवा प्राथमिकता क्रम की प्रतियां और दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित प्रति मूल प्रमाणपत्रों सहित प्रस्तुत करनी होगी। आयोग ने साफ किया है कि ऑफलाइन दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए
राजस्थान मानसून : 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, अजमेर में 3 इंच से ज्यादा बरसात
राजस्थान में ग्राउंड वाटर निकालने पर सरकार ने लिया यू-टर्न, अब बोरिंग पर नहीं मिलेगी छूट
अब कितने पदों पर होगी भर्ती
आरएएस परीक्षा-2023 का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ था। शुरुआती चरण में 905 पद निकाले गए, जिन्हें बाद में बढ़ाकर 972 पद कर दिया गया। भर्ती के लिए 6,96,969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
एक अक्टूबर 2023 को प्री परीक्षा हुई जिसमें 4,57,927 अभ्यर्थी शामिल हुए। 20 अक्टूबर को घोषित नतीजों के आधार पर 19,355 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठे।
20 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित मैंस परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी 2025 को जारी हुआ, जिसमें से 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया।
ये खबर भी पढ़िए
OPS और NPS को लेकर आमने-सामने केंद्र और राजस्थान सरकार, कई चिट्ठियों के बाद भी नहीं निकला हल।
आरएएस 2024 की मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार
आरपीएससी ने इसके साथ ही आरएएस परीक्षा-2024 के लिए 733 पदों पर रिक्तियां निकाली थी। बाद में इन्हें बढ़ाकर 1096 पद कर दिया गया। इनमें राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद शामिल हैं।
दो फरवरी 2025 को आयोजित प्री परीक्षा में 3,75,657 में से 21,539 अभ्यर्थी सफल हुए। इसके बाद 17 और 18 जून 2025 को अजमेर और जयपुर के 77 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित हुई।
पहले दिन सामान्य अध्ययन (पेपर-1) में 84.44% और पेपर-2 में 83.78% अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। अब सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
युवाओं के लिए उम्मीद
आरएएस-2023 और आरएएस-2024, दोनों ही भर्तियां राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई हैं। जहां हजारों अभ्यर्थी अब इंटरव्यू राउंड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं लाखों युवा आरएएस-2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧