/sootr/media/media_files/2025/07/08/birth-certificate-2025-07-08-13-11-13.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र अब सीधे व्हाट्सऐप पर ही मिल जाएगा। अब आपको बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही किसी बिचौलिए को पैसे देने पड़ेंगे। झुंझुनूं से डिजिटल क्रांति की शुरुआत होने जा रही है।
अब यह जरूरी दस्तावेज आपको सीधे व्हाट्सऐप पर ही मिल जाएगा। अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही आपके शिशु का आधिकारिक सर्टिफिकेट आपके फोन पर आ जाएगा।
ऐसे बन गया झुंझुनूं मॉडल जिला
केंद्र सरकार की पहल पर रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ने सभी राज्यों को निर्देश भेज दिए हैं। इसके बाद राजस्थान के झुंझुनूं जिले ने इस पर तेजी से काम करते हुए एक शानदार उदाहरण पेश किया है। हाल ही में जिले में मां बनी महिला को डिस्चार्ज से पहले ही बेटे का जन्म प्रमाण-पत्र (Birth Certificate) व्हाट्सऐप पर मिल गया। इसके बाद महिला का कहना था कि पहले बेटी के जन्म पर तीन हफ्ते तक इंतजार करना पड़ा था, इस बार तो यह काम जल्द हो गया।
यह भी पढ़ें- मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन की पहल : बच्चे सीखेंगे अठीने, बठीने और लक्खण
इस तरह काम करेगी प्रक्रिया?
इस प्रक्रिया के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चे के जन्म के साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण होगा। उसी दौरान डिजिटल सर्टिफिकेट बन जाएगा। डिस्चार्ज से पहले ही परिजनों को प्रमाण-पत्र मिल जाएगा। इसकी सॉफ्ट कॉपी व्हाट्सऐप पर भेजी जाएगी।
केंद्र सरकार ने लिया है फैसला
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने तय किया है कि जन्म के सात दिन के भीतर हर हाल में प्रमाण-पत्र बनकर परिजनों तक पहुंच जाना चाहिए। इस सर्टिफिकेट (Online Birth Certificate) में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और क्यूआर कोड होगा, जिससे इसकी वैधता सुनिश्चित होगी। अब किसी सरकारी दस्तावेज में यह प्रमाण-पत्र बिना किसी सवाल के स्वीकार किया जा सकेगा।
क्या डाउनलोड की भी सुविधा मिलेगी?
इस बारे में झुंझुनूं नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि अब अस्पतालों का डाटा सीधे नगर परिषद से लिंक होगा। पंजीकरण के साथ ही प्रमाण-पत्र अपने आप तैयार होगा और मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसे वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
FAQ
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें