राजस्थान कांग्रेस के मुख्य भवन का निर्माण शुरू, जानें किसलिए रुका था दो साल से काम
राजस्थान कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन (PCC) का निर्माण शुरू हुआ । 6000 वर्ग मीटर में बनने वाला यह भवन 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा । यह काम दो साल से रुका हुआ था।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (RAJASTHAN CONGRESS) के नए मुख्यालय भवन के निर्माण का कार्य रविवार यानि 6 जुलाई से शुरू हो गया है। यह भवन जयपुर के मानसरोवर शिप्रा पथ पर बनेगा और 6000 वर्ग मीटर में फैला होगा।
इस भवन का शिलान्यास वर्ष 2023 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया था, जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। हालांकि, विधानसभा चुनाव के बाद यह कार्य रुक गया था।
राजस्थान कांग्रेस के नए भवन निर्माण को लेकर कॉन्ट्रवर्सी (Controversy in Rajasthan Congress) भी खूब रही है।
निर्माण कार्य रुकने की वजह कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल का भाजपा में शामिल होना था। उनके जाने के बाद बजट की स्थिति जटिल हो गई, जिससे कार्यालय का निर्माण आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के सांसदों, विधायकों, और पूर्व मंत्रियों से चंदा देने की अपील की थी, जिससे 23 करोड़ रुपए का चंदा जमा हुआ।
कांग्रेस के पुराने कार्यालय की समस्या
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का पुराना कार्यालय चांदपोल में स्थित था, जो 63 साल पुराना है। इस कार्यालय में पदाधिकारियों के बैठने के लिए कमरा छोटा पड़ गया था और पार्किंग की भी समस्या थी। इससे पहले कई बार नए कार्यालय की मांग उठी थी, और अंततः 2023 में मानसरोवर में नए भवन का शिलान्यास किया गया।
यह नया मुख्यालय भवन 'इंदिरा गांधी' नाम से जाना जाएगा। 6000 वर्ग मीटर में बनने वाला यह कार्यालय पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें कैफेटेरिया, बहुउद्देशीय कॉन्फ्रेंस हॉल, वीआईपी मेहमानों के ठहरने के लिए बेहतरीन आवास, सुइट रूम और डीलक्स रूम होंगे। इसके अलावा हाईटेक मेस, बेसमेंट पार्किंग, डिजिटल लाइब्रेरी, और आर्काइव भवन भी बनाए जाएंगे।
मानसरोवर में मुख्यालय भवन के निर्माण का कार्य शुरू होने के दिन अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल मौजूद थे। हालांकि, पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट अनुपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि रविवार को पायलट रायपुर थे।
FAQ
राजस्थान कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का निर्माण कब शुरू हुआ?
राजस्थान कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का निर्माण 6 जुलाई 2025 को शुरू हुआ है। यह भवन जयपुर के मानसरोवर शिप्रा पथ पर बनेगा।
कांग्रेस के पुराने कार्यालय में कौन सी समस्याएं थीं?
कांग्रेस का पुराना कार्यालय चांदपोल में स्थित था, जो 63 साल पुराना था। यहां पदाधिकारियों के बैठने के लिए छोटे कमरे थे और पार्किंग की समस्या थी।
नया कांग्रेस मुख्यालय कितने समय में बनकर तैयार होगा?
नया कांग्रेस मुख्यालय डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा, यानी यह 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएगा।