राजस्थान कांग्रेस के मुख्य भवन का निर्माण शुरू, जानें किसलिए रुका था दो साल से काम

राजस्थान कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन (PCC) का निर्माण शुरू हुआ । 6000 वर्ग मीटर में बनने वाला यह भवन 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा । यह काम दो साल से रुका हुआ था।

author-image
Santosh Kumar pandey
New Update
Rajasthan CONGRESS HEAD OFFICE Building Construction Start

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (RAJASTHAN CONGRESS) के नए मुख्यालय भवन के निर्माण का कार्य रविवार यानि 6 जुलाई से शुरू हो गया है। यह भवन जयपुर के मानसरोवर शिप्रा पथ पर बनेगा और 6000 वर्ग मीटर में फैला होगा।

इस भवन का शिलान्यास वर्ष 2023 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया था, जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। हालांकि, विधानसभा चुनाव के बाद यह कार्य रुक गया था।

राजस्थान कांग्रेस के नए भवन निर्माण को लेकर कॉन्ट्रवर्सी (Controversy in Rajasthan Congress) भी खूब रही है। 

यह खबर भी पढ़ें- राजस्थान में नगरीय निकाय चुनाव: 91 बोर्ड को भंग किए बिना नवंबर-दिसंबर में कराए जाएंगे चुनाव, जाने क्या है तैयारी

भवन निर्माण में क्यों हुई देरी?

निर्माण कार्य रुकने की वजह कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल का भाजपा में शामिल होना था। उनके जाने के बाद बजट की स्थिति जटिल हो गई, जिससे कार्यालय का निर्माण आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के सांसदों, विधायकों, और पूर्व मंत्रियों से चंदा देने की अपील की थी, जिससे 23 करोड़ रुपए का चंदा जमा हुआ।

कांग्रेस के पुराने कार्यालय की समस्या

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का पुराना कार्यालय चांदपोल में स्थित था, जो 63 साल पुराना है। इस कार्यालय में पदाधिकारियों के बैठने के लिए कमरा छोटा पड़ गया था और पार्किंग की भी समस्या थी। इससे पहले कई बार नए कार्यालय की मांग उठी थी, और अंततः 2023 में मानसरोवर में नए भवन का शिलान्यास किया गया।

यह खबर भी पढ़ें- राजस्थान में सर्दियों तक सफर होगा और भी आसान! दिसंबर तक चलेंगी ये 5 स्पेशल ट्रेनें

कैसा होगा राजस्थान कांग्रेस का नया मुख्यालय?

यह नया मुख्यालय भवन 'इंदिरा गांधी' नाम से जाना जाएगा। 6000 वर्ग मीटर में बनने वाला यह कार्यालय पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें कैफेटेरिया, बहुउद्देशीय कॉन्फ्रेंस हॉल, वीआईपी मेहमानों के ठहरने के लिए बेहतरीन आवास, सुइट रूम और डीलक्स रूम होंगे। इसके अलावा हाईटेक मेस, बेसमेंट पार्किंग, डिजिटल लाइब्रेरी, और आर्काइव भवन भी बनाए जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें- राजस्थान के परिवहन विभाग में 500 करोड़ का फर्जीवाड़ा: अफसरों ने बेचें वीआइपी नंबर!, जाने क्या है पूरा मामला

क्या चुनाव से पहले तैयार हो जाएगा इंदिरा भवन? 

राजस्थान कांग्रेस का यह नया मुख्यालय भवन डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा, यानी 2028 के विधानसभा चुनाव से पहले।

यह खबर भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस महकमे में बड़े बदलाव की तैयारी, ट्रांसफर लिस्ट तैयार, सीएम लगाएंगे मुहर

सचिन पायलट क्यों रहे अनुपस्थित?

मानसरोवर में मुख्यालय भवन के निर्माण का कार्य शुरू होने के दिन अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल मौजूद थे। हालांकि, पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट अनुपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि रविवार को पायलट रायपुर थे।

FAQ

राजस्थान कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का निर्माण कब शुरू हुआ?
राजस्थान कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का निर्माण 6 जुलाई 2025 को शुरू हुआ है। यह भवन जयपुर के मानसरोवर शिप्रा पथ पर बनेगा।
कांग्रेस के पुराने कार्यालय में कौन सी समस्याएं थीं?
कांग्रेस का पुराना कार्यालय चांदपोल में स्थित था, जो 63 साल पुराना था। यहां पदाधिकारियों के बैठने के लिए छोटे कमरे थे और पार्किंग की समस्या थी।
नया कांग्रेस मुख्यालय कितने समय में बनकर तैयार होगा?
नया कांग्रेस मुख्यालय डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा, यानी यह 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएगा।
कांग्रेस Rajasthan Congress Controversy in Rajasthan Congress राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी