राजस्थान के परिवहन विभाग में 500 करोड़ का फर्जीवाड़ा: अफसरों ने बेचें वीआइपी नंबर!, जाने क्या है पूरा मामला

राजस्थान के परिवहन विभाग में 500 करोड़ रुपए का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें 450 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। थ्री डिजिट के वीआइपी नंबरों को बैकलॉग कर महंगे दामों में बेचा गया। इस मामले में कई आरटीओ और डीटीओ अधिकारी भी शामिल पाए गए हैं।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
scame for vip number

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के परिवहन विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें लगभग 500 करोड़ रुपए की ठगी की गई। इसमें परिवहन विभाग के 450 से अधिक अधिकारी, बाबू और सूचना सहायकों का नाम सामने आया है।

ये अधिकारी और कर्मचारी थ्री डिजिट के वीआइपी नंबरों को बैकलॉग करके उन्हें महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे थे। इस मामले में राज्य के कई आरटीओ (Regional Transport Office) कार्यालयों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर यह खेल खेला।

थ्री डिजिट के वीआइपी नंबरों का फर्जीवाड़ा

यह फर्जीवाड़ा 1989 से पहले जारी किए गए थ्री डिजिट नंबरों को लेकर है। परिवहन विभाग द्वारा 1989 से पहले जारी किए गए थ्री डिजिट के नंबरों की सीरीज को बंद कर दिया गया था। लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने इस बंद सीरीज के नंबरों को फिर से बैकलॉग कर दिया और बिना वाहन मालिक की जानकारी के उन्हें दूसरे नामों पर रजिस्टर कर दिया। इसके बाद इन नंबरों को दलालों के माध्यम से महंगे दामों में बेचा गया। 

यह खबरें भी पढ़ें...

45 मिनट में होगा ताज महल का दीदार, नितिन गडकरी ने इस हाईस्पीड कॉरिडोर को दी मंजूरी

झारखंड शराब घोटाला में अरुणपति त्रिपाठी की बढ़ी मुश्किलें, ACB ले जाएगी रांची

फर्जीवाड़ा छुपाने गायब कर दिया रिकॉर्ड

इस पूरे फर्जीवाड़े को छुपाने के लिए विभाग के कर्मचारियों ने आरटीओ कार्यालयों से रिकॉर्ड भी गायब करवा दिए थे। यह जानकारी जब सामने आई, तो जयपुर आरटीओ कार्यालय से मामले की जांच शुरू की गई। जांच में यह पता चला कि यह फर्जीवाड़ा राजस्थान के कई अन्य जिलों जैसे कोटा, नागौर, जोधपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, हनुमानगढ़, उदयपुर और बीकानेर सहित अन्य जगहों पर भी किया गया था।

वीआइपी नंबरों की कीमत 10-15 लाख रुपए

1989 से पहले के थ्री डिजिट नंबरों की सीरीज को बंद कर दिया गया था, लेकिन अफसरों ने जानबूझकर इन बंद नंबरों को जारी किया। इनमें से कई नंबरों की रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्त हो चुकी थी, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें वापस चालू किया और दूसरे वाहनों के नाम कर दिए। थ्री डिजिट के इन वीआइपी नंबरों की कीमत 10-15 लाख रुपए तक वसूली गई। 

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में बारिश का कहर: सवाई माधोपुर में बाढ़, फिल्म स्टार्स के होटल में भरा पानी, 29 जिलों में अलर्ट

राजस्थान के इस जिले में कर्मचारियों की तीन दिन मौज, कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

जयपुर आरटीओ कार्यालय से उजागर हुआ फर्जीवाड़ा

इस फर्जीवाड़े की पोल तब खुली जब जयपुर आरटीओ कार्यालय में बाबू और सूचना सहायकों ने कई थ्री डिजिट नंबरों को फर्जी तरीके से दूसरे नामों पर ट्रांसफर किया। इसके बाद, विभाग ने पूरे राज्य में सभी आरटीओ कार्यालयों की जांच शुरू की।

जांच में यह सामने आया कि 8000 से अधिक थ्री डिजिट नंबरों को बैकलॉग किया गया था, और इनमें से 5000 से अधिक नंबरों में फर्जीवाड़ा किया गया था। इसके अलावा, 2000 से अधिक नंबरों का रिकॉर्ड गायब पाया गया और कई रिकॉर्ड के पन्ने भी फाड़े गए थे। 

450 अधिकारी और कर्मचारी शामिल

इस मामले में 450 से अधिक विभागीय कर्मचारियों का नाम सामने आया है। इसमें आरटीओ, डीटीओ, बाबू और सूचना सहायकों सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। विभाग ने इस मामले में अंतिम रिपोर्ट तैयार की है और उसके बाद कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।

फर्जीवाड़े के लिए आदेश का लिया सहारा

यह फर्जीवाड़ा राज्य के कई जिलों में फैला हुआ था, और इसे व्यवस्थित रूप से चलाया जा रहा था। विभाग ने 2018 में एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत वाहनों का रजिस्ट्रेशन किसी भी आरटीओ कार्यालय में किया जा सकता था। इस आदेश का सहारा लेकर विभाग के कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए नंबरों को बैकलॉग कर लिया और उन्हें दूसरे जिलों में रजिस्ट्रेशन करवा दिया।

राजस्थान न्यूज

 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राजस्थान न्यूज राजस्थान जयपुर आरटीओ कोटा उदयपुर परिवहन विभाग बीकानेर फर्जीवाड़ा