राजस्थान में बारिश का कहर: सवाई माधोपुर में बाढ़, फिल्म स्टार्स के होटल में भरा पानी, 29 जिलों में अलर्ट

राजस्थान के 29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी है। सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। इस भारी बारिश के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक मां-बेटे की डूबने से मौत हुई।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
rain in rajasthan.111

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में मानसून का प्रभाव जारी है। रविवार को 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान मौसम केंद्र के अनुसार भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, और अजमेर में 2 से 9 इंच तक बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। विशेष रूप से सवाई माधोपुर जिले में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं, जहां जिला कलेक्ट्रेट तक में पानी भर गया है।

सवाई माधोपुर में बाढ़ की स्थिति

सवाई माधोपुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां के जिला कलेक्ट्रेट तक में पानी भर गया, और कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के बाद कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से पानी छोड़ा गया है। बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है, जिससे बांध का जल स्तर बढ़कर 313.74 मीटर तक पहुंच गया है।  

देखें चित्र

 

rajasthan rain 02
Photograph: (the sootr)

 

rajasthan rain 03
Photograph: (the sootr)

 

यह खबरें भी पढ़ें...

लेडी सिंघम बन ले ली ट्रेनिंग, IPS के साथ बनाई REEL... दो साल तक पुलिस को चकमा देती रही राजस्थान की मूली देवी

राजमार्ग यात्रा एप से राजस्थान के 152 टोल पर 45 रुपए में यात्रा, जानिए कैसे मिलेगा टोल फ्री ट्रिप्स का फायदा!

बाढ़ बारिश ने ले ली तीन की जान

  1. मां-बेटे की डूबने से मौत: बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को मां-बेटे की डूबने से मौत हो गई। दोनों ने नदी में नहाने की कोशिश की थी, लेकिन पानी में बहकर डूब गए। महिला के देवर ने नदी में कूदकर उनकी मदद की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

  2. पूर्व सरपंच की डूबने से मौत: सवाई माधोपुर में भारी बारिश के कारण बंधा गांव स्थित डाली वाला बांध का पानी ओवरफ्लो हो गया। 80 वर्षीय पूर्व सरपंच कमल प्रसाद मीणा नहर की क्रॉसिंग पट्टियां पार करते हुए गिर गए और डूबकर उनकी मौत हो गई। 

फिल्म शूटिंग पर असर, स्टार्स के होटल में भरा पानी

सवाई माधोपुर के नजदीकी इलाकों में फिल्म यूनिट भी प्रभावित हुई। झुंझुनूं के नवलगढ़ में बारिश के कारण बावड़ी गेट इलाके के ग्रैंड हवेली होटल में पानी भर गया। इससे फिल्म यूनिट के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां 'तू मेरी, मैं तेरा' फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जिसमें जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, और अनन्या पांडे शामिल थे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

जल जीवन मिशन के 250 से अधिक इंजीनियरों को नोटिस की तैयारी, आंदोलन की मिली धमकी

सावन में सुगम यात्रा, रेलवे ने बाबा धाम के लिए दी दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन की सौगात

राज्य में बारिश के आंकड़े

  1. सवाई माधोपुर में बारिश: पिछले 24 घंटों में सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 214 मिमी बारिश हो चुकी है। सवाई माधोपुर शहर में 124 मिमी और बौंली में 130 मिमी बारिश हुई।

  2. राज्य में अब तक 137% अधिक बारिश: इस मानसून में राजस्थान में अब तक 137% ज्यादा बारिश हो चुकी है। 1 जून से 4 जुलाई तक 167.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 70.5 मिमी होती है।

इधर कई जिलों में गर्मी बरकरार

एक ओर जहां राज्य के पूर्वी जिले बाढ़ बारिश के कहर से जूझ रहे है तो राज्य के पश्चिमी जिले अब भी राहत की बारिश के इंतजार में है। इन जिलों में अभी भी पारा 40 डिग्री से उपर बना हुआ है। शनिवार को गंगानगर, बीकानेर जैसे जिलों में पारा 40 से 42 डिग्री तक दर्ज किया गया। गंगानगर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया।

राजस्थान मानसून भारी बारिश बाढ़ राजस्थान मौसम केंद्र मौत