राजमार्ग यात्रा एप से राजस्थान के 152 टोल पर 45 रुपए में यात्रा, जानिए कैसे मिलेगा टोल फ्री ट्रिप्स का फायदा!

राजस्थान में हाईवे पर सफर करने के लिए अब टोल दरों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। यह परिवर्तन 'Rajmarg Yatra' (राजमार्ग यात्रा) एप के माध्यम से लागू किया जाएगा।

author-image
Sanjay Dhiman
एडिट
New Update
highway toll plaza

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में हाईवे पर सफर करने के लिए अब टोल दरों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जयपुर से दिल्ली जाने के लिए अब 375 रुपए की जगह महज 45 रुपए टोल देना होगा। इसके पीछे एक नई योजना है जिसे 'Rajmarg Yatra' (राजमार्ग यात्रा) एप के माध्यम से लागू किया जाएगा। 

इस एप के जरिए यात्री एक बार में 3000 रुपए का रिचार्ज कर सकते हैं, जिससे उन्हें एक साल में 200 बार टोल फ्री ट्रिप मिलेंगी। यह योजना 15 अगस्त से लागू होगी और इसका सीधा लाभ राजस्थान के नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों को मिलेगा।

'Rajmarg Yatra' एप और वार्षिक पास योजना

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जून को FASTag (फास्टैग) वार्षिक पास की घोषणा की थी। यह पास 3000 रुपए में मिलेगा और इसमें पूरे देश में 200 ट्रिप्स तक टोल फ्री यात्रा की सुविधा होगी। खास बात यह है कि राजस्थान के 152 टोल प्लाजा पर यह योजना लागू होगी, जिससे यात्रियों को सस्ती यात्रा का अवसर मिलेगा। 

'Rajmarg Yatra' एप को पूरे देश में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एप देशभर के सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर लागू होगा। यह खासतौर पर राजस्थान के यात्रियों के लिए लाभकारी होगा क्योंकि यहां के 152 टोल प्लाजा पर इसकी सुविधा मिलेगी। एप पर रजिस्ट्रेशन कर वार्षिक पास बनवाया जा सकता है।

यह खबरें भी पढ़ें...

मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के आवास पर UP पुलिस का बड़ा एक्शन, फरार पॉक्सो का आरोपी पकड़ाया

19 साल बाद साथ आए उद्धव और राज ठाकरे, 59 साल में ऐसा रहा ठाकरे फैमली का सियासी सफर

क्या है वार्षिक पास योजना?

इस योजना के तहत, वाहन चालक साल भर में 200 टोल पार कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें केवल ₹3000 का रिचार्ज करना होगा। हर ट्रिप पर ₹15 का टोल लगेगा। इससे उन लोगों को लाभ मिलेगा जो नियमित रूप से नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं।

टोल दरों में कितना फर्क आएगा?

जयपुर से दिल्ली, आगरा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों तक के सफर में अब बड़ी बचत होगी। उदाहरण के लिए, जयपुर से दिल्ली जाने पर पहले ₹375 टोल लगता था, लेकिन अब ₹45 ही टोल देना होगा। इसी तरह अन्य प्रमुख रूट्स पर भी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह खबरें भी पढ़ें...

लेडी सिंघम बन ले ली ट्रेनिंग, IPS के साथ बनाई REEL... दो साल तक पुलिस को चकमा देती रही राजस्थान की मूली देवी

राजस्थान के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा

राजस्थान के प्रमुख शहरों में सफर का अनुमानित खर्च

जयपुर से दिल्ली:
जयपुर से दिल्ली जाने के लिए अब तीन टोल प्लाजा पार करने होंगे। पहले ₹375 का टोल लगता था, लेकिन अब ₹45 देने होंगे। इससे ₹330 की बचत होगी।

जयपुर से आगरा:
जयपुर से आगरा जाने पर पहले ₹305 का टोल था, लेकिन अब केवल ₹75 का ही टोल लगेगा। यानी ₹230 की बचत होगी।

जयपुर से अजमेर:
जयपुर से अजमेर के बीच तीन टोल होते हैं। पहले ₹220 का खर्च आता था, लेकिन अब ₹45 ही देना होगा।

जयपुर से उदयपुर:
जयपुर से उदयपुर के सफर में सात टोल प्लाजा आते हैं। पहले ₹550 का टोल था, लेकिन अब ₹105 ही देना होगा। यानी ₹445 की बचत होगी।

जयपुर से जोधपुर:
जयपुर से जोधपुर तक का सफर पहले ₹475 का था, लेकिन अब ₹90 में ही यह सफर पूरा किया जा सकेगा। 

इस नई योजना से बचेंगे 3 हजार तक

'Rajmarg Yatra' एप के जरिए अब एक साल में 200 टोल पार किए जा सकेंगे, जिससे पूरे साल में यात्रियों को ₹2000 से ₹3000 तक की बचत होगी। विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए यह योजना किफायती साबित होगी जो लगातार नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राजस्थान जयपुर दिल्ली फास्टैग टोल प्लाजा नेशनल हाईवे आगरा