राजस्थान के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा

राजस्थान में इस साल मानसून में अबतक 135 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
rain in rajasthan

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में इस साल मानसून ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य में इस वर्ष अब तक 135 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष के मानसून ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश की स्थिति उत्पन्न की है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

राज्य के 30 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को चार जिलों, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ के लिए बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 2-3 दिनों में कोटा, उदयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राज्य के पश्चिमी भागों में मौसम साफ होने के बाद उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

एम्स भोपाल में उथल-पुथल, डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने दिया इस्तीफा, सामने आया बड़ा कारण

पहली बार में इंटरव्यू करना है क्रैक, तो जानिए ये 10 एक्सपर्ट की इंटरव्यू टिप्स!

चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा

धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 127 मीटर तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान 130.79 मीटर से कुछ ही मीटर दूर है। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और वहां के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

वर्षा के उमस बनी परेशानी

गुरुवार को कई जिलों में 2 इंच तक बारिश हुई। जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर जैसे जिलों में बारिश के कारण गर्मी तो थोड़ी कम हुई, लेकिन उमस ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे पश्चिमी क्षेत्रों में दिन का तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। 

यह खबरें भी पढ़ें...

पढ़ाई के साथ काम में प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर मेंटल टेंशन को दूर करेगी Pomodero Technique

सर्वश्रेष्ठ शुभ योग के साथ शुरू हो रहा देवशयनी एकादशी 2025, भगवान विष्णु और शिव की पूजा का है महत्व

राजस्थान में दिख रहे मौसम के दो रंग

एक ओर जहां बीते एक सप्ताह से प्रदेश का पूर्वी हिस्सा भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा है तो दूसरी ओर पश्चिमी हिस्से में गर्मी अभी भी कहर बरपा रही है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के कई जिलों में पारा 40 से 44 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। इस दौरान लोग गर्मी से परेशान दिखाई दिए। श्रीगंगानगर में पारा 43 डिग्री के पार दर्ज किया गया। जैसलमैर में 38, चूरू में 39, बीकानेर में 41 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। 

अलर्ट वाले प्रमुख जिले

राजस्थान मौसम विभाग कोटा चंबल नदी बारिश की चेतावनी श्रीगंगानगर