गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को विदेश यात्रा की सशर्त मंजूरी, सीबीआई ने कोर्ट में किया विरोध

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को कोर्ट ने 8 से 13 अक्टूबर तक विदेश यात्रा की सशर्त मंजूरी दी। सीबीआई ने इसे लेकर विरोध किया, जबकि सरकार ने यात्रा के लिए अनुमति पहले ही दे दी है।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
mantriji
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को जयपुर की अदालत से विदेश जाने की सशर्त मंजूरी मिल गई है। उन्हें 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक डेनमार्क जाने की अनुमति दी गई है। इस यात्रा का उद्देश्य कौशल वृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रगतिशील किसानों के लिए नॉलेज शेयरिंग मीटिंग में भाग लेना है। सरकार ने उनके विदेश जाने की अनुमति दी, लेकिन इसके लिए उन्होंने यात्रा से संबंधित सभी दस्तावेज अदालत में पेश किए और वापसी के बाद कोर्ट को सूचित करने का वचन दिया है।

सीबीआई का विरोध 

सीबीआई ने बेढम की विदेश यात्रा की अनुमति के खिलाफ जयपुर की एक कोर्ट में विरोध दर्ज किया। सीबीआई का कहना था कि जवाहर सिंह बेढम की विदेश यात्रा से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किए गए हैं। ऐसे में उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। सीबीआई के इस विरोध को अदालत ने गंभीरता से लिया। सरकार से आवश्यक दस्तावेज ​मिलने के बाद कोर्ट ने सशर्त यात्रा की अनुमति दे दी। 

ये खबरें भी पढ़िए

राजस्थान की मुफ्त दवा योजना : मानकों के विपरीत पैकिंग से भी जानलेवा बन रही हैं दवाइयां

ओडिशा से राजस्थान पहुंचा 5 करोड़ का गांजा, कंटेनर के गुप्त तहखाने में छिपाकर लाए; पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

अदालत का आदेश

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला दिया कि बेढम को विदेश यात्रा की अनुमति दी जाती है, लेकिन उन्हें यात्रा से पहले सभी दस्तावेज कोर्ट में पेश करने होंगे। इसके अलावा, यात्रा के बाद उन्हें कोर्ट को अपनी वापसी की सूचना भी देनी होगी। 

बेढम का राजनीतिक सफर 

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी हैं। उन्होंने पंचायती राज चुनावों से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। 1995 से 2000 तक वे पंचायत समिति सदस्य रहे और फिर 2000 से 2005 तक जिला परिषद के सदस्य रहे। हाल ही में उन्होंने भाजपा के टिकट पर नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक बनने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद उन्हें भजनलाल सरकार में गृह राज्य मंत्री बनने का अवसर मिला।

बेढम की राजनीतिक यात्रा ने उन्हें पहली बार विधायक बनने के बाद मंत्री बनने का अवसर दिया। गृह राज्य मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल महत्वपूर्ण रहा है, और अब वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे।

ये खबरें भी पढ़िए

राजस्थान में बुजुर्गों के खिलाफ अपराध हुए दोगुने, 2023 में 12 हत्या के मामले आए सामने

बॉर्डर पर बसा राजस्थान में देश पहला गांव अकली, 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे लोग

विदेश यात्रा के लिए मुख्यमंत्री ने भी ली थी कोर्ट से अनुमति

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी अपनी विदेश यात्रा के लिए अदालत से अनुमति प्राप्त करनी पड़ी थी। उन्होंने गत वर्ष 13 से 25 अक्टूबर तक यूके और जर्मनी जाने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी।  मुख्यमंत्री राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत इन देशों की यात्रा पर गए थे

अदालत ने मुख्यमंत्री को विदेश यात्रा की अनुमति देते हुए शर्त रखी कि वे विदेश जाने से पहले यात्रा के दस्तावेज कोर्ट में जमा करें और वापसी के बाद इसकी सूचना भी कोर्ट को दें। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी गोपालगढ़ मामले में आरोपी हैं।

गोपालगढ़ हिंसा मामला और विदेश यात्रा पर प्रतिबंध

गोपालगढ़ हिंसा वर्ष 2011 में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ में हुई थी, जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे और सार्वजनिक जीवन को गंभीर नुकसान हुआ था। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन किए गए थे। कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी एक महत्वपूर्ण आदेश दिया था, जिसके तहत गोपालगढ़ मामले के आरोपी नेताओं को बिना अदालत की अनुमति के विदेश यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसलिए बेढम को विदेश यात्रा के लिए अदालत से अनुमति प्राप्त करनी पड़ी है।

FAQ

1. राजस्थान के गृह राज्य मंत्री को विदेश यात्रा की अनुमति क्यों दी गई?
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को डेनमार्क में आयोजित नॉलेज शेयरिंग मीटिंग में भाग लेने के लिए विदेश यात्रा की सशर्त अनुमति दी गई है। यह कार्यक्रम कौशल वृद्धि के तहत प्रगतिशील किसानों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
2. सीबीआई ने बेढम की विदेश यात्रा का विरोध क्यों किया?
सीबीआई ने आरोप लगाया कि बेढम ने यात्रा से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किए हैं।
3. गोपालगढ़ हिंसा के मामले में कोर्ट ने क्या दिया आदेश?
गोपालगढ़ हिंसा के मामले में कोर्ट ने आदेश दिया था कि आरोपी नेताओं को बिना अदालत की अनुमति के विदेश यात्रा नहीं करने दी जाएगी।

 

जवाहर सिंह बेढम राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर सीबीआई राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम जवाहर सिंह बेढम की विदेश यात्रा
Advertisment