/sootr/media/media_files/2025/06/18/Rajasthan Monsoon Update-79986e43.jpg)
JAIPUR: राजस्थान में बुधवार को मानसून ने जोरदार तरीके से दस्तक दे दी। इस बार मानसून सात दिन पहले प्रदेश में आया है। पहले दिन ही मानसून प्रदेश के कुछ भागों में पहुंच गया। इस समय मानसून बाड़मेर, जोधपुर और जयपुर होकर गुजर रहा है। इसके अगले दो-तीन दिन में प्रदेश के अधिकांश हिस्से को कवर करने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि आमतौर पर मानसून 25 जून तक आता है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ ही मानसून को प्रदेश के कुछ भागों में सक्रिय रहने का अनुमान जताया है। उदयपुर और कोटा संभाग में 20 जून तक अतिवृष्टि के असार हैं। साथ ही जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की हिदायत दी गई है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 से 23 जून के बीच भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इससे जलभराव होने की आशंका जताई गई है।
ये खबर भी पढ़िए... अच्छी खबर: कल तक आ जाएगा राजस्थान में मानसून
गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को राजस्थान के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में छाया है। बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कम दबाव में बदल गया है। यह गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर बना है। इसके अगले दो-तीन दिन में उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨👩👧👦
राजस्थान मौसम अपडेट hindi news