नरेश मीणा की गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआईआर दर्ज, समाज में रोष व्याप्त
राजस्थान में नरेश मीणा की गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, बूंदी में कराई गई एफआईआर दर्ज। मीणा के बयान पर गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त।
राजस्थान के युवा नेता नरेश मीणा ने एक वीडियो में गुर्जर समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज में घृणा और वैमनस्य फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही गुर्जर समाज में रोष फैल गया और श्रीदेवनारायण गुर्जर विकास समिति के महासचिव मुकेश गुर्जर की शिकायत पर बूंदी के सदर थाने में मामला दर्ज किया गया।
आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग
शिकायत में कहा गया कि 24 जुलाई, 2025 को नरेश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कोटा-बूंदी के गुर्जर समाज के लोगों के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, उन्होंने चुनाव में प्रहलाद गुंजल का साथ न देने पर नाराजगी जताई थी। मुकेश गुर्जर ने आरोप लगाया कि मीणा का यह बयान समाज में घृणा फैलाने और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दिया गया था।
समाज में वैमनस्य फैलने का खतरा
गुर्जर समाज ने नरेश मीणा की टिप्पणियों को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के प्रयास के रूप में देखा है। मुकेश गुर्जर ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से समाज में तनाव पैदा हो सकता है। यह समाज के विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा कर सकती है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि मीणा के बयान से समाज का अपमान हुआ है।
बूंदी के सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार आर्य ने बताया कि मुकेश गुर्जर की शिकायत के बाद नरेश मीणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196(1)(a) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थाने के उपनिरीक्षक नरेंद्र सुन्दरीवाल को सौंप दी गई है। इससे पहले नरेश मीणा एसडीएम थप्पड़ कांड और समरावता हिंसा प्रकरण में जेल में बंद थे और हाल ही में जमानत पर रिहा हुए थे।
FAQ
1. क्या नरेश मीणा के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है?
हां, नरेश मीणा के गुर्जर समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एफआईआर दर्ज की गई है, और मामले की जांच चल रही है।
2. गुर्जर समाज को लेकर नरेश मीणा ने क्या टिप्पणी की थी?
नरेश मीणा ने कोटा-बूंदी के गुर्जर समाज के लोगों के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और चुनाव में प्रहलाद गुंजल का साथ न देने पर नाराजगी जताई।
3. नरेश मीणा पर किस धारा के तहत मामला दर्ज किया गया?
नरेश मीणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(a) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।