/sootr/media/media_files/2025/07/03/dgp-rajiv-sharma-2025-07-03-15-42-11.jpg)
Photograph: (the sootr)
JAIPUR. राजस्थान को नया पुलिस मुखिया मिल गया है। राज्य सरकार ने केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस मूल कैडर में आने के बाद वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा को नया डीजीपी नियुक्त किया है। वे गुरुवार यानी तीन जुलाई को शाम पांच बजे अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
1990 बैच के आईपीएस राजीव शर्मा इस पद पर उत्कल रंजन साहू की जगह लेंगे। साहू को आरपीएससी का चेयरमैन बनाए जाने के बाद रविप्रकाश मेहरड़ा को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। वे इसी 30 जून को रिटायर हो गए थे। प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद राजीव शर्मा के डीजीपी बनाए जाने के आदेश राज्य सरकार ने गुरुवार सुबह आदेश जारी किए।
यूपीएससी ने भेजा था पैनल में तीन नाम
राजस्थान में डीजीपी पद के लिए यूपीएससी ने राज्य सरकार को तीन अधिकारियों का पैनल भेजा था। इनमें राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल का नाम था। राज्य सरकार ने वरिष्ठता के आधार पर 1990 के बैच के राजीव शर्मा का डीजीपी पद के लिए चयन किया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
AAICLAS Recruitment सिक्योरिटी स्क्रीनर पद पर बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी
30 साल बाद मिला इंसाफ: नौकरी का हकदार निकला असली बेटा,हाईकोर्ट ने SECL को लगाई फटकार
यूपी कनेक्शन और सीएम से करीबी
आईपीएस राजीव शर्मा उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। ऐसे में केंद्र सरकार और पीएम मोदी से उनके अच्छे रिश्ते माने जाते हैं। इसके अलावा भरतपुर आईजी रहने और मथुरा से होने की वजह से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से उनके पारिवारिक संबंध हैं। सीएम भजन लाल शर्मा के करीबी होने और वरिष्ठता के आधार पर ही राजीव शर्मा को राज्य का पुलिस मुखिया बनने का अवसर मिला है। राजीव शर्मा को 2014 में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।
भरतपुर और बीकानेर में रह चुके आईजी
राजीव शर्मा भरतपुर और बीकानेर के आईजी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने जयपुर, झालावाड़, भरतपुर, दौसा, जयपुर ट्रैफिक, राजसमंद में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दी हैं। वे एसीबी के डीजी भी रह चुके हैं। राजीव शर्मा लंबे समय से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्होंने सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद की जिम्मेदारी भी निभाई है। वर्तमान में वे दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट के प्रमुख के रूप में तैनात थे।
यह खबरें भी पढ़ें...
MP के टाइगर रिजर्व में घूमना अब हुआ और भी महंगा, सरकार ने बढ़ा दी एंट्री फीस
रियलिटी शो Bigg Boss 19 में AI डॉल हबुबू की होगी एंट्री, शो को मिलेगा नया ट्विस्ट
कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौती
राजस्थान के डीजीपी बनाए जाने के बाद राजीव शर्मा पर प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने का बड़ा दायित्व मिल जाएगा। राजस्थान में इस समय अपराध बेलगाम है। प्रदेश में हत्या, बलात्कार, माफिया, लूट और चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। डीजीपी बनने के बाद राजीव शर्मा के सामने कानून व्यवस्था को मजबूत करना बड़ी चुनौती होगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩