आखिर क्यों हैं राजस्थान के पुलिसकर्मी निराश, विस्तार से जानिए इस सवाल का जवाब

राजस्थान के पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश के मुद्दे पर निराश हैं, सरकार ने एक बार फिर कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं। जानें क्या है पूरा मामला।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
rajasthan police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में पुलिसकर्मियों  का साप्ताहिक अवकाश का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है।  राज्य सरकार ने एक बार फिर से इस तरह की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। गृह विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि मैस, वर्दी भत्ता बढ़ाने और साप्ताहिक अवकाश देने संबंधी कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

पुलिसकर्मियों में निराशा

राज्य सरकार के गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव  राकेश राजोरिया  ने विधानसभा में एक जवाब प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों को हार्ड ड्यूटी अलाउंस के अलावा 5000 रुपए मासिक रिस्क भत्ता देने संबंधी कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। हालांकि, एसीबी, एसओजी, और एटीएस शाखाओं में जोखिम भत्ते के रूप में अलग-अलग भत्ता दिया जा रहा है। राजस्थान के पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा साप्ताहिक अवकाश।

राजस्थान में अपराधियों ने बेटे-बेटियों को भी बनवा दिया थानेदार, एसओजी ने किया बड़ा खुलासा

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी: भरतपुर और अलवर में ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा माैसम का मिजाज

पुलिस के मुखिया ने मांग था फीडबैक

करीब छह साल पहले, राजस्थान पुलिस के मुखिया  ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों और डीसीपी से फीडबैक मांगा था। इसके तहत एसपी और डीसीपी स्तर के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर संपर्क सभाएं कीं और रिपोर्ट डीजीपी को भेजी। पुलिसकर्मियों ने भी अपनी बात आगे पहुंचाई थी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव भेजने की बात भी कही थी।

IPR नहीं भरी तो राजस्थान में रुकी 2.80 लाख कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, पेंशनर्स भी परेशान, जानें पूरा मामला

क्या थी योजना 

संपर्क सभा के दौरान पर्याप्त पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रखने के साथ यह सुझाव दिया गया कि उन्हें साप्ताहिक अवकाश इस तरह दिया जाए कि पुलिस थानों की व्यवस्था में कोई बाधा न हो। इसके तहत थाना प्रभारी और कंपनी कमांडर सहित अधीनस्थ कर्मचारियों को अवकाश देने की योजना बनाई गई थी। यह भी तय किया गया कि रात्रि ड्यूटी करने के बाद पूरे 24 घंटे का विश्राम सप्ताह में एक बार दिया जाएगा।

बजट सत्र के दौरान भी उठा था मामला

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने विधानसभा बजट सत्र  के दौरान भी कहा था कि राज्य के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार हर साल पुलिसकर्मियों को 25 छुट्टियां देती है, जबकि अन्य सरकारी कर्मचारियों को केवल 15 अवकाश मिलते हैं। इस हिसाब से, राजस्थान में पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली छुट्टियां अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक हैं।

क्या कहा था टीकाराम जूली ने

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूर्व कांग्रेस सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए कहा था कि तत्कालीन डीजीपी ने पायलट प्रोजेक्ट को सफल पाए जाने के बाद पूरे राज्य में इसे लागू करने के निर्देश दिए थे। इस पर गृह राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक प्रयोग के रूप में किया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का काम ऐसा है कि उन्हें हर दिन 24 घंटे ड्यूटी पर रहना पड़ता है। इसलिए साप्ताहिक अवकाश देना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।

FAQ

1. राजस्थान में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश क्यों नहीं मिल पा रहा है?
राजस्थान सरकार का कहना है पुलिस का कार्य 24x7 सतर्कता की मांग करता है। इसलिए साप्ताहिक अवकाश देना व्यावहारिक नहीं है।
2. क्या पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त भत्ते देने पर विचार हो रहा है?
पुलिसकर्मियों को 5000 रुपए मासिक अतिरिक्त भत्ता देने के प्रस्ताव पर भी विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, कुछ विशेष शाखाओं में अलग-अलग भत्ते दिए जा रहे हैं।
3. क्या साप्ताहिक अवकाश देने का कोई प्रयोग पहले किया गया था?
जी हां, पहले एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ थानों में साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसे पूरे राज्य में लागू करने की योजना नहीं बनी।


thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान के पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा साप्ताहिक अवकाश गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली गृह विभाग राजस्थान पुलिस राजस्थान सरकार