राजस्थान में अपराधियों ने बेटे-बेटियों को भी बनवा दिया थानेदार, एसओजी ने किया बड़ा खुलासा

राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अपराधियों और तस्करों के साथ पुलिस बल में घुसपैठ का खुलासा किया, जिससे सुरक्षा पर गंभीर खतरे का संकेत मिला है।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
polce crime

AI

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद राज्य में बड़ा बवाल मचाया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इस मामले में ऐसे कई खुलासे किए हैं, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगता है।

इस मामले में तस्करों, अपराधियों और पेपर माफिया का हाथ सामने आया है, जिन्होंने परीक्षा से पहले एसआई पेपर हासिल किया और अपने रिश्तेदारों को थानेदार बना दिया। यह खुलासा सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है, क्योंकि ये थानेदार आम लोगों से लेकर वीवीआईपी (VIP) की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे। एसओजी ने कई ऐसे थानेदारों को गिरफ्तार भी किया है।

अपराधियों से पेपर लेकर थानेदार बनने का खेल

एसओजी ने बताया कि कई तस्कर और अपराधी पेपर खरीदकर अपने रिश्तेदारों को थानेदार बना रहे थे। यह प्रकरण राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर कर रख देता है। एसओजी सूत्रों के मुताबिक, अब भी ऐसे थानेदारों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने अपराधियों से पेपर लेकर थानेदार बनने का खेल खेला था।

इन थानेदारों को तस्करों और भूमाफिया का खुला समर्थन प्राप्त था, जो उनके लिए सुरक्षा घेरा बनाने का काम कर सकते थे।

अपराधियों से सांठगांठ

पुलिस विभाग में पहले भी ऐसे अपराधियों से सांठगांठ के मामले सामने आ चुके हें। भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफिया ने भी कई जमीनों पर कब्जा किया और अपराधियों को संरक्षण दिया। कुछ को नौकरी से बर्खास्त भी किया गया था।

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी: भरतपुर और अलवर में ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा माैसम का मिजाज

IPR नहीं भरी तो राजस्थान में रुकी 2.80 लाख कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, पेंशनर्स भी परेशान, जानें पूरा मामला

crime 2
Photograph: (AI)

पेपर खरीदकर थानेदार बने रिश्तेदार

एसओजी सूत्रों के मुताबिक मादक पदार्थ तस्कर भागीरथ बिश्नोई  ने अपने बेटा-बेटी  को एसआइ भर्ती परीक्षा के पेपर खरीदकर थानेदार बना दिया। इसी तरह, जोधपुर में श्रवणराम बाबल, जोकि एक हिस्ट्रीशीटर था, ने अपनी बेटी चंचल और अन्य रिश्तेदारों के लिए एसआई परीक्षा का पेपर खरीदा। एसओजी ने इस मामले में थानेदार चंचल को गिरफ्तार किया।

यह भी पता चला कि परीक्षा से पहले मादक पदार्थ तस्कर ओमप्रकाश फौजी ने जयपुर में फ्लैट किराया लिया था, जहां पर कुछ अभ्यर्थियों को वहां पेपर दिया गया था, जिनमें से कुछ थानेदार भी शामिल थे। एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कई थानेदारों को पकड़ लिया। तीन दिन चली एसआई भर्ती परीक्षा के टॉप 50 अभ्यर्थियों में से कई को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। यह परीक्षा 13, 14 और 15 सितंबर 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 

राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की एसआई भर्ती 2021, परीक्षा के पेपरों की हुई थी खरीद-फरोख्त

 सुरेश ढाका और यूनिक भांभू अभी पकड़ से दूर

एसओजी ने बताया कि यूनिक भांभू और सुरेश ढाका जैसे मुख्य आरोपी अभी पकड़े नहीं गए हैं। इन दोनों के पकड़े जाने के बाद एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर के संबंध में कई और महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। विशेषकर, यूनिक भांभू के विदेश भागने की आशंका है और उसकी गिरफ्तारी से कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

एसओजी की जांच में सामने आया कि एसआई भर्ती पेपर लीक करके राजस्थान पुलिस में अपराधियों की घुसपैठ कराने का रास्ता तैयार किया गया। लीक पेपरों के जरिए ​तस्करों ने रिश्तेदारों को बनाया थानेदार और लाखों रुपए भी कमाए। हालांकि राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 रद्द कर दी है।

FAQ

1. एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक किस तरह से हुआ?
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर माफिया, तस्करों और अपराधियों के माध्यम से लीक हुआ था। इन अपराधियों ने पेपर खरीदकर अपने रिश्तेदारों को थानेदार बना दिया।
2. एसओजी ने अब तक कितने थानेदारों को गिरफ्तार किया है?
 एसओजी ने कई थानेदारों को गिरफ्तार किया है, जो पेपर लीक करके भर्ती में शामिल हुए थे। इन गिरफ्तारियों में कुछ प्रमुख नाम सामने आए हैं।
3.क्या राजस्थान पुलिस में पहले भी अपराधियों से सांठगांठ के मामले सामने आ चुके है?
भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफिया ने जमीनों पर कब्जा किया और अपराधियों को संरक्षण दिया। कुछ को नौकरी से बर्खास्त भी किया गया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

तस्करों ने रिश्तेदारों को बनाया थानेदार राजस्थान पुलिस में अपराधियों की घुसपैठ एसआई भर्ती 2021 रद्द एसआई भर्ती पेपर लीक एसओजी एसआई भर्ती 2021