सोशल मीडिया पर अभी भी वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत का जलवा, भजनलाल हैं बहुत पीछे, जानिए क्या है इनकी स्थिति

फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स के मामले में पूर्व सीएम वसुन्धरा और अशोक गहलोत राजस्थान में सबसे आगे। इनकी बनी हुई है बरसों से धाक । हालांकि, सीएम भजनलाल, सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल भी पीछे नहीं हैं।

author-image
Santosh Kumar pandey
New Update
two big leader frm rajasthan

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जयपुर। राजस्थान की सियासत इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यहां  के कुछ प्रमुख नेता हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहते हैं। इनकी फॉलोवर्स संख्या करोड़ों में है। उनके हर पोस्ट पर लोग राजनीतिक समीकरण तय करने लगते हैं।

सियासी गलियारों में अब नेताओं की सक्रियता और निष्क्रियता पर खूब बातें होती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल की। सोशल मीडिया के तीन मजबूत प्लेटफॉर्म फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर इन तीन नेताओं की क्या स्थिति है ? कौन नेता किससे आगे हैं और कौन है पीछे ? पढ़िए द सूत्र की ये खास रिपोर्ट ? 

ये हैं भजनलाल के फॉलोवर्स 

राजस्थान के सीएम भजनलाल सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उनके फेसबुक पर सात लाख 16 हजार फॉलोवर्स हैं । वहीं एक्स पर 366 हजार और इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोवर्स हैं। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास भी 20 लाख फॉलोवर्स हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा

राजस्थान में बड़ा सियासी सवाल: क्या भजनलाल को पचा नहीं पा रहे स्थापित चेहरे

वसुंधरा राजे के फॉलोवर्स बहुत आगे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फेसबुक पर 9.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। एक्स पर 4.9 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया के इन तीन प्रमुख प्लेटफार्मो पर वसुंधरा राजे के कुल डेढ़ करोड़ फॉलोवर्स हैं। 

सोशल मीडिया पर छाए अशोक गहलोत 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फेसबुक पर 4.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।  एक्स पर 5.1 मिलियन और इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोवर्स की संख्या हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत के एक करोड़ के जादुई आकंड़े के आसपास फॉलोवर्स हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ 2200 करोड़ शराब घोटाला में कोर्ट में पेश होंगे दर्जनों आबकारी अफसर, गिरफ्तारी की तलवार!

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, सरगुजा-बिलासपुर संभाग में बाढ़ का खतरा

सचिन पायलट युवा नायक

राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के फेसबुक पर 3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। एक्स पर पायलट के 5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर ग्यारह लाख फॉलोवर्स हैं। कुल मिलाकर सचिन पायलट के पास 90 लाख फॉलोवर्स हैं। लेकिन,अभी जादुई आकंड़ें एक करोड़ से दूर है। 

हनुमान बेनीवाल भी किसी से कम नहीं 

राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के फेसबुक पर 15 लाख फॉलोवर्स हैं । एक्स पर 1.2 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 690 हजार फॉलोवर्स हैं। कुल मिलाकर हनुमान बेनीवाल के पास लगभग 35 लाख फॉलोवर्स हैं। 

हर दिन आती हैं पोस्ट  

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल के पास सोशल मीडिया पर  मजबूत टीम है। राजस्थान से जुड़ी सूचनाओं के साथ ही साथ देश के प्रमुख मुद्दे पर इनके पोस्ट आते रहते हैं। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

सचिन पायलट राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल सोशल मीडिया फॉलोवर्स