आयकर विभाग का छापा : भीलवाड़ा में  राजनीतिक दल के तीन पदाधिकारियों के घर पर कार्रवाई, करोड़ों का फर्जी लेने-देन आया सामने

राजस्थान में राजनीतिक दलों पर कार्रवाई, आयकर विभाग की भीलवाड़ा में छापेमारी, 271 करोड़ रुपए का फर्जी लेन-देन पकड़ा। फर्जी तरीके से रिफंड के मामले आए सामने।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
bhilvada raid
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में फर्जी रिफंड के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आयकर विभाग ने नेशनल सर्व समाज पार्टी (National Sarv Samaj Party) के तीन प्रमुख पदाधिकारियों के घरों पर कार्रवाई की।

पार्टी ने तीन साल में 271 करोड़ रुपये का बोगस लेन-देन किया। यह पार्टी कोई चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद, राजनीतिक चंदे के जरिए टैक्स बचाने की कोशिश कर रही थी।

इन चंदों को एक कमीशन के बदले वापस किया जाता था और इसी तरीके से करोड़ों रुपए का फर्जी रिफंड क्लेम किया गया।  राजस्थान में राजनीतिक दल पर आयकर छापा चर्चा में है।

आयकर विभाग की कार्रवाई

नेशनल सर्व समाज पार्टी (National Sarv Samaj Party) के मुख्यालय की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम गाजियाबाद पहुंची, लेकिन वहां का कार्यालय बंद पाया गया। बाद में भीलवाड़ा में आयकर विभाग का छापा पड़ा। 

इसके बाद, आयकर विभाग की टीम ने भीलवाड़ा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास व्यास, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार जोशी और सचिव कमलेश आचार्य के घरों पर छापेमारी की। 

जांच में यह सामने आया कि जिस अकाउंट से 271 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ, वह दिसंबर 2022 से मुंबई से ऑपरेट हो रहा था। इस मामले में वकील राहुल कोठारी का नाम भी सामने आया है, जिसने मध्यस्थता करवाई थी।  

राजस्थान में पूर्व मंत्री की सरपंच पत्नी ने 100-100 रुपए में बांट दिए पट्टे! अब कसा एसीबी का शिकंजा, जानें पूरा मामला

अमीरों के लिए एक और योजना लाया राजस्थान आवासन मंडल, छोटे तबके के नहीं ध्यान, जानें पूरा मामला

राजस्थान में 18 राजनीतिक दलों पर कार्रवाई

भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले 6 वर्षों में चुनाव न लड़ने  वाले 18 रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। ये दल अब सूची से बाहर किए जा रहे हैं।

 पहले चरण में 334 दलों को सूची से बाहर किया गया था, जिनमें राजस्थान के 9 दल शामिल थे। दूसरे चरण में 476 दलों की पहचान की गई है, जिनमें राजस्थान के 18 दल शामिल हैं।

 इन दलों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा और फिर आयोग उनके खिलाफ अंतिम निर्णय लेगा।

राजस्थान में जिन 18 दलों को सूची से बाहर किया जा रहा है, उनमें निम्न दल शामिल हैं

  • अखंड समता पार्टी  
  • अवामी आमजन पार्टी  
  • भारत नव निर्माण पार्टी  
  • भारतीय हिन्दू सेना रिस्टोर्ड  
  • भारतीय युवा शक्ति  
  • भारतीय जनतांत्रिक पार्टी
  • भारतीय प्रजाजन पार्टी 
  • ग्रीन पार्टी ऑफ इंडिया 
  • नेशनल बैकवर्ड दलित माइनॉरिटीज क्रांति दल  
  • नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी  
  • नया भारत पार्टी  
  • पंच पार्टी  
  • राजस्थान जन सत्ता 
  • राष्ट्रीय अतुल्य युवा पार्टी 
  • राष्ट्रीय मार्क्सवादी दलित लहर पार्टी  
  • राष्ट्रीय साफ नीति पार्टी  
  • सर्वशक्ति दल  
  • शाइनिंग इंडिया पार्टी 

FAQ

Q1: नेशनल सर्व समाज पार्टी के पदाधिकारियों पर आयकर छापेमारी में क्या मिला?
 आयकर विभाग ने नेशनल सर्व समाज पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के घरों पर कार्रवाई की, जहां उन्होंने 271 करोड़ रुपए के बोगस लेन-देन का खुलासा किया। इन पदाधिकारियों के खिलाफ जांच जारी है।
Q2: राजस्थान में 18 राजनीतिक दलों पर कार्रवाई क्यों की जा रही है?
ये दल पिछले 6 वर्षों में चुनाव नहीं लड़ पाए हैं, और निर्वाचन आयोग ने इन दलों को सूची से बाहर करने की कार्रवाई शुरू की है।
Q3: क्या इन 18 राजनीतिक दलों को मौका दिया जाएगा अपनी सफाई देने का?
जी हां, इन दलों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद आयोग अपनी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

Rajasthan राजस्थान आयकर विभाग राजनीतिक दल आयकर विभाग का छापा राजस्थान में राजनीतिक दल पर आयकर छापा