/sootr/media/media_files/2025/10/22/alok-raj-2025-10-22-19-41-00.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के अध्यक्ष मेजर आलोक राज इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने चुटीले और मजेदार जवाबों के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के जरिए परीक्षा से संबंधित सवालों का मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं। इस बार उनका एक जवाब वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने एक कैंडिडेट की प्रेमिका की शादी के बारे में मजेदार टिप्पणी की।
राजस्थान में अब अभ्यर्थियों को मिलेगी परीक्षा केन्द्र की लोकेशन, कर्मचारी चयन बोर्ड की पहल
वीडीओ परीक्षा के लिए भारी संख्या में आवेदन
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2 नवंबर को आयोजित होने वाली वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती परीक्षा के लिए 5,14,253 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा खास है, क्योंकि इस दिन देवउठनी एकादशी भी है, जिस दिन कई विवाह समारोह आयोजित होते हैं। इस कारण कैंडिडेट्स को अपनी परीक्षा और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने में परेशानी हो रही है।
Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का ये पोस्ट युवाओं को खुश कर देगा !
एक वायरल पोस्ट पर मजेदार प्रतिक्रिया
आलोक राज को एक कैंडिडेट ने एक्स पर मैसेज किया था कि सर, देवउठनी एकादशी को मेरा वीडीओ एग्जाम है और उसी दिन मेरी गर्लफ्रेंड की शादी है, कैसे मैनेज करूं? इस पर आलोक राज ने बड़े ही चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि सुनील, मतलब आपकी गर्लफ्रेंड की आपसे नहीं, किसी और से शादी हो रही है! दुखद, मगर फिर बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना क्यों बनेगा?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्तियों का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी
वीडीओ एग्जाम पर फोकस करो, आपको और कोई जीवनसंगिनी मिल जाएगी। यह मजेदार प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कैंडिडेट्स ने इसे काफी सराहा। 2 नवंबर को होने वाली ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2025 के माध्यम से ग्राम विकास अधिकरियों के 850 पदों पर भर्ती की जाएगी
2 नवंबर को परीक्षा, समय में बदलाव
कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2 नवंबर को होने वाली वीडीओ परीक्षा के लिए समय में बदलाव किया है। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी और परीक्षा केंद्रों के दरवाजे सुबह 10 बजे बंद हो जाएंगे। इस बार बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा सके।
सुनील जी, मतलब आपकी GF की आपसे नहीं किसी और से शादी हो रही है, दुखद, मगर फिर बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना क्यों बनना है भाई?
— Alok Raj (@alokrajRSSB) October 21, 2025
वीडीओ एग्जाम पर फोकस करो, आपको और कोई जीवन संगिनी मिल जाएगी। https://t.co/bZPmeJPnKW
देवउठनी एकादशी पर जमकर शादी
देवउठनी एकादशी पर राजस्थान में कई विवाह समारोह होते हैं, जिससे कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत कारणों से परीक्षा में बैठने में मुश्किल हो रही है। हालांकि कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस स्थिति को समझते हुए परीक्षा का समय निर्धारित किया है, ताकि कैंडिडेट्स को अपने वैवाहिक जीवन और कॅरियर के बीच संतुलन बनाने का समय मिल सके।