बार‍िश आ रही है, एग्‍जाम सेंटर पर देर से पहुंचे तो किसी भी सूरत में नहीं मिलेगी एंट्री, बाढ़ आने पर सोचेंगे

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज परीक्षार्थियों के सवालों का जवाब देने के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी उनका जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
alok raj

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कैंडिडेट्स के सवालों के सटीक और मजेदार अंदाज में जवाब देने पर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक मजेदार जवाब उन्होंने फिर दिया है। झालावाड़ में बारिश आ रही है, ऐसे में लेट हो गए तो!... 

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के समय में हो सकता है बदलाव, जानें क्या बोले बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज

...तो कोई रिस्क मत लो

दरअसल एक कैंडिडेट ने एक्स पर पोस्ट करके उनसे पूछा कि सर झालावाड़ में बारिश आ रही है, ऐसे में वीडीओ एग्जाम में गांव से आने में लेट हो गए तो? इस पर आलोक राज ने जवाब दिया कि लेट होने पर किसी भी सूरत में एंट्री नहीं मिलेगी। वैसे बाढ़ आ जाए तो सोचेंगे।

बारिश तो पूरे चौमासे में आई थी, तब भी सभी ने परीक्षाएं दी थीं। बहरहाल, छतरी ले जाओ, लास्ट मिनट पर मत जाओ, एक दिन पहले पहुंच जाओ। रिस्क मत लो। 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष बने आलोक राज, हरीप्रसाद शर्मा की जगह लेंगे

फोटो का मिलान होना जरूरी

बोर्ड ने कैंडिडेट्स को विशेष तौर निर्देश दिए हैं कि मूल पहचान-पत्र की फोटो, अभ्यर्थी का चेहरा और प्रवेश-पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कैंडिडेट्स को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनके पहचान-पत्र में फोटो तीन साल पुराना है, तो उसे अपडेट करवा लें, ताकि परीक्षा के समय एडमिट कार्ड में प्रिंट फोटो और मूल पहचान-पत्र के फोटो के मिलान में समस्या न आए।

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का विज्ञापन, इस लिंक से करें चेक

दो नवंबर को है भर्ती परीक्षा

राजस्‍थान में दो नवंबर को ग्राम व‍िकास अध‍िकारी (VDO) की भर्ती परीक्षा है। यह भर्ती परीक्षा बोर्ड करवा रहा है। इस भर्ती परीक्षा में 850 पदों के लिए करीब 5 लाख 40 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। इस हिसाब से एक पद के लिए करीब 635 आवेदन आए हैं। पहले यह भर्ती की परीक्षा 31 अगस्त को होनी थी, फिर इसे बदलकर तीन अक्टूबर किया और अंतत: दो नवंबर को यह परीक्षा करवाना तय हुआ।

Rajasthan में ग्रेड 3 शिक्षक भर्ती के पदों का मामला | बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा ?

एसआई भर्ती से लिया सबक 

पहले यह भर्ती परीक्षा दो पारियों में होनी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा को अलग-अलग दिन अलग-अलग पारियों में करवाने से हुई गड़बड़ी को देखते हुए बोर्ड ने यह भर्ती परीक्षा एक ही पारी में करवाना तय किया।

इससे बोर्ड को रिजल्ट से पहले प्राप्तांकों का नॉर्मलाइजेशन करने की भी जरूरत नहीं होगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र के जिलों की जानकारी 28 अक्‍टूबर को दी जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 30 अक्‍टूबर को जारी किए जाएंगे।

FAQ

1. क्या VDO परीक्षा में लेट आने पर एंट्री मिलती है?
नहीं, यदि कैंडिडेट परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय के बाद पहुंचता है तो उसे एंट्री (Entry) नहीं मिलेगी।
2. VDO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब मिलेगा?
VDO भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) 30 अक्टूबर 2025 को जारी किए जाएंगे।
3. क्या पहचान पत्र और एडमिट कार्ड में फोटो का मिलान जरूरी है?
हां, पहचान पत्र (Identity Card) और एडमिट कार्ड (Admit Card) में फोटो का मिलान अनिवार्य है। अगर फोटो पुराना है, तो उसे अपडेट (Update) करवा लें।

सोशल मीडिया आलोक राज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा आवेदन vdo एसआई भर्ती 2021
Advertisment