/sootr/media/media_files/2025/10/27/alok-raj-2025-10-27-15-04-54.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कैंडिडेट्स के सवालों के सटीक और मजेदार अंदाज में जवाब देने पर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक मजेदार जवाब उन्होंने फिर दिया है। झालावाड़ में बारिश आ रही है, ऐसे में लेट हो गए तो!...
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के समय में हो सकता है बदलाव, जानें क्या बोले बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज
...तो कोई रिस्क मत लो
दरअसल एक कैंडिडेट ने एक्स पर पोस्ट करके उनसे पूछा कि सर झालावाड़ में बारिश आ रही है, ऐसे में वीडीओ एग्जाम में गांव से आने में लेट हो गए तो? इस पर आलोक राज ने जवाब दिया कि लेट होने पर किसी भी सूरत में एंट्री नहीं मिलेगी। वैसे बाढ़ आ जाए तो सोचेंगे।
बारिश तो पूरे चौमासे में आई थी, तब भी सभी ने परीक्षाएं दी थीं। बहरहाल, छतरी ले जाओ, लास्ट मिनट पर मत जाओ, एक दिन पहले पहुंच जाओ। रिस्क मत लो।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष बने आलोक राज, हरीप्रसाद शर्मा की जगह लेंगे
फोटो का मिलान होना जरूरी
बोर्ड ने कैंडिडेट्स को विशेष तौर निर्देश दिए हैं कि मूल पहचान-पत्र की फोटो, अभ्यर्थी का चेहरा और प्रवेश-पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कैंडिडेट्स को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनके पहचान-पत्र में फोटो तीन साल पुराना है, तो उसे अपडेट करवा लें, ताकि परीक्षा के समय एडमिट कार्ड में प्रिंट फोटो और मूल पहचान-पत्र के फोटो के मिलान में समस्या न आए।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का विज्ञापन, इस लिंक से करें चेक
दो नवंबर को है भर्ती परीक्षा
राजस्थान में दो नवंबर को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती परीक्षा है। यह भर्ती परीक्षा बोर्ड करवा रहा है। इस भर्ती परीक्षा में 850 पदों के लिए करीब 5 लाख 40 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। इस हिसाब से एक पद के लिए करीब 635 आवेदन आए हैं। पहले यह भर्ती की परीक्षा 31 अगस्त को होनी थी, फिर इसे बदलकर तीन अक्टूबर किया और अंतत: दो नवंबर को यह परीक्षा करवाना तय हुआ।
Rajasthan में ग्रेड 3 शिक्षक भर्ती के पदों का मामला | बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा ?
Sir, late होने पर किसी भी सूरत में आपको एंट्री नहीं मिलेगी, वैसे बाढ़ आए तो सोचेंगे। बारिश तो पूरे चौमासे में आई थी, तब भी सब ने परीक्षाएं दी थी। बहरहाल
— Alok Raj (@alokrajRSSB) October 27, 2025
1. छतरी ले जाओ।
2. लास्ट मिनट पर मत जाओ, एक दिन पहले पहुंच जाओ। रिस्क मत लो। https://t.co/BOLfwZUiuT
एसआई भर्ती से लिया सबक
पहले यह भर्ती परीक्षा दो पारियों में होनी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा को अलग-अलग दिन अलग-अलग पारियों में करवाने से हुई गड़बड़ी को देखते हुए बोर्ड ने यह भर्ती परीक्षा एक ही पारी में करवाना तय किया।
इससे बोर्ड को रिजल्ट से पहले प्राप्तांकों का नॉर्मलाइजेशन करने की भी जरूरत नहीं होगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र के जिलों की जानकारी 28 अक्टूबर को दी जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us