सीकर पुलिस पर कुल्हाड़ी से हमला: एएसआई घायल, पांच गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर में दो करोड़ की ठगी के मामले में नोटिस देने आई सीकर पुलिस पर पिता-पुत्रों सहित पांच आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। एएसआई रंगलाल के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
police raj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के जोधपुर के बिलाड़ा में सीकर पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना उस समय हुई जब सीकर पुलिस का दल दो करोड़ रुपए की ठगी के मामले में नोटिस देने के लिए जोधपुर पहुंचा था। हमलावरों में पिता-पुत्र सहित पांच लोग शामिल थे, जिन्होंने पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला किया।

हमले में एएसआई रंगलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर से खून बहने लगा। पुलिस ने मौके पर ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाद में उनको न्यायिक हिरासम में भेज दिया गया।

 क्या है ठगी का मामला 

सीकर के शास्त्रीनगर निवासी जगदीश प्रसाद सेवदा ने 14 सितंबर को उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि दिसंबर 2023 में आरोपियों ने उन्हें ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ रुपए की ठगी कर ली थी।

आरोपियों ने अच्छे मुनाफे का वादा किया था, लेकिन इसके बाद वे पैसे वापस करने के बजाय झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। कुछ समय पहले, आरोपियों ने पैसे वापस करने के बहाने बुलाकर जगदीश पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।

ये खबरें भी पढ़ें 

राजस्थान में एमबीबीएस और बीडीएस की 2511 सीटें खाली, जानें कैसे करें कॉलेज का चुनाव

राजस्थान मौसम अलर्ट : आज आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कब विदा लेगा मानसून

जोधपुर में पुलिस पर हमला किसने किया 

सीकर पुलिस ने आरोपियों को नोटिस भेजने की योजना बनाई। एएसआई रंगलाल ने अपनी टीम के साथ आरोपियों के घर पर पहुंचने का निर्णय लिया। सीकर पुलिस की टीम में एएसआई रंगलाल, कांस्टेबल राजेश और राजकुमार शामिल थे।

जैसे ही पुलिस टीम खोखरिया बसंत विहार स्थित आरोपियों के घर पहुंची, आरोपियों ने पुलिस पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। बाद में, आरोपी नरपत सिंह ने कुल्हाड़ी से एएसआई रंगलाल के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, आरोपी ने पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए और कांस्टेबल राजेश का मोबाइल भी तोड़ दिया।

ये खबरें भी पढ़ें 

राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा शुरू, किसी की काटी शर्ट तो किसी की उतरवाई बालियां

Social Change | वक्त की रेस में छत्तीसगढ़ और राजस्थान से पीछे मध्य प्रदेश की लड़कियां !

आरोपी न्यायिक हिरासत में 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों नरपतराम (50), महेंद्र चौहान (26), जितेंद्र चौहान (24), राजू चौहान (24), और विजेश गहलोत (22) को गिरफ्तार किया। इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर सीकर ले जाएगी, जहां वे ठगी के मामले में अदालत के समक्ष पेश होंगे। जोधपुर में एएसआई घायल होने से पुलिसकर्मियों में रोष है।

बदमाशों का दुस्साहस

सीकर पुलिस द्वारा की गई इस ठगी की जांच में आरोपी नरपत चौहान और उनके बेटे जितेंद्र व महेंद्र के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। इन आरोपियों ने एक तरफ ठगी की, तो दूसरी तरफ पुलिस पर  भी जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। कुछ अपराधी पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए हिंसा का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हटते। सीकर पुलिस पर कुल्हाड़ी से हमला इस बात का गवाह है।

FAQ

1. सीकर पुलिस पर हमला क्यों हुआ?
सीकर पुलिस  दो करोड़ की ठगी के मामले में आरोपियों को नोटिस देने के लिए पहुंची थी। जब पुलिस आरोपियों के घर पर पहुंची, तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया।
2. पुलिस ने किस प्रकार की कार्रवाई की है?
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में  उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
3. सीकर में हुई ठगी का मामला क्या था?
सीकर में आरोपियों ने ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा देने का वादा कर दो करोड़ रुपए की ठगी की थी। बाद में जब पैसे वापस मांगे गए, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाकर पैसे लौटाने में टालमटोल की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।



सीकर जोधपुर में पुलिस पर हमला जोधपुर में एएसआई घायल सीकर पुलिस सीकर पुलिस पर कुल्हाड़ी से हमला
Advertisment