/sootr/media/media_files/2025/07/14/rghs-2025-07-14-19-45-33.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के तहत लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में इलाज मिलना जारी रहेगा। सोमवार को सचिवालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
वार्ता को बताया सकारात्मक
बैठक के बाद निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने कहा कि RGHS योजना में मरीजों का इलाज पहले की तरह मिलता रहेगा। बैठक में राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन (RAHA) के प्रतिनिधि डॉ. सर्वेश जोशी ने भी सरकार के साथ हुई वार्ता को सकारात्मक बताया। जोशी ने बताया कि सरकार ने अस्पतालों के पेंडिंग भुगतान को लेकर भी जल्द दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है।
इन मांगों पर बनी सहमति
बैठक में चिकित्सा विभाग और RAHA के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनी, जिसमें 31 मार्च, 2025 के ड्यू पेमेंट 31 जुलाई तक जारी करने, आगे से 60 दिन के भीतर भुगतान करन और TPA का दायरा बढ़ाने जैसे मामलों पर सहमति बनी। बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बनने के बाद RAHA ने कैशलेस इलाज बंद करने का फैसला वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें...
राजस्थान पेंशन घोटाला: मृतकों और पुनर्विवाहिताओं के नाम पर डकार गए 318 करोड़ रुपए
राजस्थान में नेताजी के कारनामे, विधायक ने भी बेच डाला अवैध 4 लाख टन लाइम स्टोन
इलाज बंद करने की चेतावनी
इससे पहले राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) को लेकर प्राइवेट अस्पतालों ने बड़ा ऐलान कर दिया था। RAHA का कहना था कि लंबे समय से RGHS से जुड़ा भुगतान प्राइवेट अस्पतालों को नहीं हुआ है। ऐसे में हमें मजबूरी में इस योजना के तहत इलाज करना बंद करना पड़ेगा। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि यदि समय रहते प्राइवेट अस्पतालों का भुगतान सरकार नहीं करती है, तो 15 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर प्राइवेट अस्पताल RGHS के तहत इलाज नहीं करेंगे।
निजी अस्पतालों का महत्व और सरकार का सहयोग
राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निजी अस्पतालों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। विशेषकर आरजीएचएस योजना के तहत इन अस्पतालों में इलाज उपलब्ध कराना उन नागरिकों के लिए एक बड़ा लाभ है, जो सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधाओं का सामना नहीं कर पाते। इस समझौते के बाद निजी अस्पतालों और सरकारी विभाग के बीच बेहतर समन्वय और योजना के तहत चिकित्सा सेवा प्राप्त करने वाले मरीजों को और अधिक सुविधा मिलेगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧